Bikaner Live

श्रीकोलायत को मिले चार महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय-ऊर्जा मंत्री के प्रयासों से ग्रामीणों को मिली एक और सौगात…


बीकानेर, 10 अप्रैल। श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के चार विद्यालयों को महात्मा गांधी अंग्रजी माध्यम विद्यालयों में रूपांतरित किया गया है।
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि राज्य सरकार ने आदेश जारी कर प्रदेश के 450 राजकीय विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में रूपांतरित किया है। इनमें 4 विद्यालय श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के हैं। उन्होंने बताया कि शिवपुरा (ग्रांधी), भेलू, नगरासर और माणकासर के विद्यालयों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने से यहां के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम की स्तरीय शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। इन क्षेत्रों के गरीब और जरूरतमंद परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ सकेंगे। उन्होंने बताया कि श्रीकोलायत क्षेत्र में अब तक अंग्रेजी माध्यम के 26 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। चार नए विद्यालय प्रारंभ होने के बाद यह संख्या बढ़कर 30 हो जाएगी। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला का आभार जताया है।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: