Bikaner Live

पीएनबी का स्थापना दिवस : सेवाश्रम में दी अलमारी, वॉकथान बुधवार को

बीकानेर, 11 अप्रैल। पंजाब नैशनल बैंक के 129वें स्थापना दिवस समारोह की श्रंखला में मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम हुए।
बैंक द्वारा समाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए सेवाश्रम-1 संस्था में अलमारी दी गई। उल्लेखनीय है कि पीएनबी देश का पहला स्वदेशी बैंक है। इसकी स्थापना 12 अप्रेल 1895 को लाला लाजपतराय के नेतृत्व में हुई थी। बैंक का स्थापना दिवस बुधवार को है। इस उपलक्ष्य में पीएनबी द्वारा स्थापना सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस श्रंखला में बुधवार प्रातः 7 बजे भ्रमण पथ से कलेक्ट्रेट तक वॉकेथोन का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार प्रातः 10 बजे पंजाब नैशनल बैंक एवं सादुलगंज स्थित मरुधरा रोटरी क्लब के संयुक्त तत्त्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इसमें बैंक के कर्मचारियों एवं युवाओं द्वारा रक्तदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मॉडर्न मार्केट, यूआईटी एवं जस्सूसर गेट शाखाओं द्वारा शनिवार को ज्यूस वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम की शुरुआत मंडल प्रबंधक अभिनंदन कुमार सोगानी ने की। इस अवसर पर मंडल प्रमुख अभिनंदन सोगानी, मुख्य प्रबंधक दीनदयाल सुथार, वरिष्ठ प्रबंधक रामप्रताप गोदारा, दीपक हर्ष, परीक्षित भार्गव, चंद्रकांत व्यास, प्रबंधक सुशीला मीणा एवं जूही कश्यप मौजूद रहे।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: