Bikaner Live

सकारात्मक कार्यो के लिए सकारत्मक ऊर्जा केंद्र के रूप में उभरा बीकानेर का अमर सिंह पूरा क्षेत्र….


बीकानेर बीकानेर स्थापना दिवस पर राव बीका जी संस्थान , बीकानेर द्वारा नगर के 535 वे स्थापना दिवस पर मुख्य समारोह में सम्मानित करने हेतु बीकानेर अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योग्यता अर्जित करने पर 17 हस्तियों का चयन किया है!


अचरज की बात है की 17 मे से 3 मोहल्ला अमर सिंह पूरा से है वे केवल एक मोहल्ला में नहीं रहते बल्कि उनके निवास आपस में दिवार एक ही है
शिक्षा क्षेत्र में शिव नाम सिंह जी बड़ा नाम है , इस उम्र में उनका जज्बा देखने लायक है .
सहित्य में नदीम जी एवं उनका पूरा परिवार समर्पित है .
ऑवर फॉर नेशन के ज्यादातर सदस्य अमर सिंह पूरा से है
5 संस्थापक सदस्यों में से 3 यही रहते है . हर सप्ताह होने वाले सफाई अभियान में केवल अमर सिंह पूरा क्षेत्र से ही 30-40 सदस्य हिस्सा लेते है . ऑवर फॉर नेशन का मुख्यालय भी अमर सिंह पूरा में है . सभी लोग उत्साहित है . समान्नित होने के लिए पूरी टीम को आमंत्रित किया है . यानि लगभग 50 लोग सम्मानित होंगे अमर सिंह पूरा से .
ये सब इस क्षेत्र में रहने वाले लोगो की सोच और शिवनाम सिंह जी जैसे बुजुर्ग लोगो के सकारत्मक सोच का नतीजा है .

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: