पुलिस थाना नयाशहर की कार्यवाही ‘जंभेश्वर नगर बीकानेर से 09 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित आरोपी दिनेश कुमार

गिरफ्तार
- गिरफ्तार शुदा आरोपी से अवैध डोडा पोस्त के संबंध में गहन अनुसंधान जारी
श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर, रेंज बीकानेर के द्वारा अवैध मादक पदार्थ रखने व खरीद फरोक्त करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्वनी गौतम आईपीएस व अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री हरीशंकर आईपीएस के निर्देशन व वृताधिकारी वृत नगर श्री दीपचन्द सहारण आरपीएस के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नयाशहर श्री वेदपाल शिवराण के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जाकर दिनांक 11.04.2023 को जम्भेश्वर नगर बीकानेर से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त 9 किलोग्राम सहित आरोपी दिनेश कुमार पुत्र मांगीलाल जाति बिश्नोई उम्र 25 साल निवासी जीवण नाथजी की बगैची के पास, जम्भेश्वर नगर, पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर को गिरफतार किया जाकर प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री संजय सिंह थानाधिकारी कोतवाली के द्वारा जारी है।
आरोपी:-
- दिनेश कुमार पुत्र मांगीलाल जाति बिश्नोई उम्र 25 साल निवासी जीवण नाथजी की बगैची के पास, जम्भेश्वर नगर, पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर ।