Bikaner Live

ऊर्जा मंत्री भाटी की अनुशंषा पर श्रीकोलायत में पांच नए ट्यूबवेल स्वीकृत….


बीकानेर, 14 अप्रेल। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में पांच नए ट्यूबवेल तैयार होंगे।मुख्य अभियंता (ग्रामीण) जन स्वा. अभियांत्रिकी विभाग ने इनकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
5 ट्यूबवेल निर्माण के लिए 1 करोड़ 90 लाख रुपये स्वीकृत मंत्री भाटी के अनुसार इन 5 ट्यूबवेल के निर्माण के लिए 1 करोड़ 90 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई। इनके निर्माण 31 मई से पूर्व करने के निर्देश दिये गये है, जिससे गर्मी के मौसम में क्षेत्रवासियों को इनका पूर्ण लाभ मिल सकें।  
उन्होंने बताया कि यह ट्यूबवेल ग्राम मण्डाल चारणान, चक विजयसिंहपुरा, मेघवालो की ढाणी भेलू, मिंयाकौर एवं खिंखनिया पट्टा में बनेंगे।
ऊर्जा मंत्री के अनुसार मण्डाल चारणान में 43.59 लाख, चकविजयसिंहपुरा में 41.51 लाख, मेघवालों की ढाणी भेलू में 35.45 लाख, मिंयाकौर में 34.44 लाख एवं खिखनिया पट्टा में 34.44 लाख रुपये की लागत से इन ट्यूबवेल का निर्माण होगा। इससे इन गावों के हजारों परिवारों को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति होगी। मंत्री भाटी ने इसके लिये मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं जलदाय मंत्री श्री महेश जोशी का आभार जताया है।
ऊर्जा मंत्री के प्रयासों से गत 4 वर्षो में श्रीकोलायत में करोड़ों की पेयजल परियोजनाएँ हुई स्वीकृत: ऊर्जा मंत्री भाटी के प्रयासों से गत 4 वर्षो से श्रीकोलायत क्षेत्र में सैकड़ों करोड़ की पेयजल परियोजनाएँ स्वीकृत हुई हैं। इनमे कोलायत लिफ्ट परियोजना, गजनेर लिफ्ट  परियोजना के साथ 110 से अधिक गांवों में ट्यूबवेल निर्माण, अनेक उच्च जलाशय, पेयजल पाईप लाईन एवं सैकड़ों की संख्या में हैण्डपम्प स्वीकृत एवं निर्मित होने से क्षेत्रवासियों को काफी राहत प्राप्त हो रही है।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: