Bikaner Live

संसार है इक नदिया ,दुख -सुख दो किनारे संगीत व सम्मान समारोह कार्यक्रम के बैनर का विमोचन….

बीकानेर । श्री विश्वकर्मा नाट्य, संगीत कला संस्थान द्वारा आगामी 16 अप्रेल रविवार की शाम को बीकानेर के स्थानीय टाउन हॉल में संसार है इक नदिया दुख -सुख दो किनारे नृत्य, संगीत व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।
संस्थान के अध्यक्ष मेघराज नागल ने गुरुवार को को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस कार्यक्रम के बैनर का विमोचन न्यू गजनेर रोड स्थित प्रकाश सेल्स कॉरपोरेशन कार्यालय में रखा गया।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, संखा संगम के अध्यक्ष एनडी रंगा, बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल, पूर्व पार्षद डॉ मीना आसोपा, समाज सेवी दिलीप मोदी , मनोज कुमार मोदी, महाराज गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कार्यालय सहायक रामकिशोर यादव, कार्यक्रम संचालिका सुश्री लक्ष्मी कंवर भाटी, विजय लक्ष्मी हिमतासर, मीनू सुथार,कनकलता सुथार, कमलजीत कौर, रविन्द्र सिंह भाटी, ओमप्रकाश भाटी, ओलवीर नानक सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: