
बीकानेर – नोखा मंडी जन अधिकार सेना संगठन तहसील सचिव मनीष कुमार सारस्वत ने बहन भावना ओझा को दी बधाई शुभकामनाएं।
बीकानेर शहर के रमन लाल जी ओझा की सु पुत्री की नोखा तहसील के गट्टानी स्कूल मैं कंप्यूटर प्रशिक्षक के पद पर न्युक्ति हुई बहन भावना ओझा ने अपने दादा जी दादी जी माता पिता का गौरव बढ़ाया है । ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि अपने कार्य को करते हुए सदेव अग्रसर उन्नति करते रहें