
बीकानेर पूगल रोड स्थित बजरंग धोरा के आसपास रहने वाले एकता नगर शिव नगर जेबी कॉलोनी महेश नगर सुंदर विहार आदि कॉलोनियों के निवासियों द्वारा राजकरण जी को अध्यक्ष बनाया गया और सभी ने मिलकर कॉलोनी में बाबा रामदेव जी का मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया रामदेव मंदिर निर्माण के लिए बहुत बहुत बधाई एवं हम सभी का साथ बना रहे पधारे हुए सभी भाईयों के सहयोग से कॉलोनियों में सार्वजनिक पार्क में मंदिर का निर्माण शीघ्र अति शीघ्र पूरा होगा!
राजकरण जी को सभी की ओर से अध्यक्ष बनाया गया माला और फूलों से स्वागत किया गया
आज कॉलोनी निवासियों में गणमान्य रमेश जी चांडक राज किरण जी भागीरथ जी याकूब जी भीम नाथ जी हुकमाराम जी फरसा राम जी महावीर जी श्रवण चाडी राकेश जी गंगाधर जी लोकेश जी करण जी राम सवरूप जी भंवर जी गणेश जी हरभजन जी गोरधन जी सुनील जी श्रीराम जी खयाली राम जी राजु जी मघ जी जगदीश जी सुरेश जी जेठ राम जी महेन्द्र जी ओम जी रतन जी नरपत जी जोनी जी राकेश जी शयाम जी कैलाश जी वैदप्रकाश जी लालचंद जी रामचंद्र जी माला राम जी कपिल जी रामकुमार जी धर्मा राम जी पुखराज जी करण जी मुरली जी राजाराम जी भागीरथ जी ईशवर जी एवं सभी कॉलोनीयाu भाई की सोच को सलमान धार्मिक विश्वास और एकजुटता के साथ 36 कॉम एक साथ मिलकर करेगी बाबा रामदेव के मंदिर का निर्माण!