Bikaner Live

बीकानेर स्थापना दिवस समारोह-चंदा महोत्सव गुरुवार को शुक्रवार को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम..

जिला कलेक्टर ने किया पोस्टर का लोकार्पण



बीकानेर, 17 अप्रैल। बीकानेर नगर स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रंखला में 20 अप्रैल को चंदा महोत्सव और 21 को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सोमवार को इनके बैनर का विमोचन किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि नगर स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित हों।
श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि कार्यक्रमों का आयोजन
जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, राज. संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर तथा समिति के संयुक्त तत्वावधान में होगा। चंदा महोत्सव लक्ष्मीनाथ मंदिर के सामने स्थित गणेश मंदिर परिसर में होगा। इसमें शहर के 10 चंदा कलाकारों द्वारा विभिन्न संदेश उकेरे हुए चंदे उड़ाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ऐसी मान्यता है कि राव बीकाजी ने बीकानेर की स्थापना के समय सूर्य के आकार के गोल चंदे में अपनी पगड़ी रखकर सूर्य देवता को अर्पित की थी तथा बीकानेर की खुशहाली की कामना की थी। तब से इस परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल को लक्ष्मीनाथ पार्क परिसर में भव्य सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी। इसमें स्थानीय एवं राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के आमंत्रित कलाकारों द्वारा गीत, संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
इस अवसर पर सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरिशंकर आचार्य, श्री रतन तंबोली, शिव कुमार सोनी, मनोज कुमार सेवग, शशि दरगड़, हनुमंत प्रसाद आसोपा तथा धीरज जैन मौजूद रहे।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: