
बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष सुशील पंचारिया व देहात जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राजेरां का किया स्वागत…
प्रदेशाध्यक्ष केशरीचंद शर्मा ने कहा कि समाज एकजुट नूतन दृष्टि देने की जरूरत…
बीकानेर/सरदारशहर 17 सितंबर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा का 25 वां प्रांतीय प्रतिनिधि अधिवेशन सरदारशहर स्थित पंडित भंवरलाल शर्मा समाधि स्थल प्रांगण में सोमवार को आयोजित किया गया। जिसमें राजस्थान राज्य के सभी जिलों से नव निर्वाचित तहसील अध्यक्ष, जिला प्रतिनिधिगण, जिलाध्यक्ष तथा प्रांतीय प्रतिनिधिगण शामिल हुए। प्रांतीय प्रतिनिधि किशन कुमार पांडे ने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष केशरीचंद शर्मा एवं सरदारशहर विधायक अनिल शर्मा द्वारा नव निर्वाचित बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष सुशील पंचारिया तथा देहात जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा राजेरां का मोमेंटो एवं माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया। बीकानेर से प्रांतीय प्रतिनिधि देवेन्द्र सारस्वत, श्रवन पालीवाल , किशन पांडे, मगन पाणेचा, उमाचरण सुरोलिया, विश्वनाथ शर्मा, एडवोकेट नरेन्द्र शर्मा, मुखराम सारस्वा करनीसर, राधेश्याम गौड़, मांगीलाल तावनियां, गौरीशंकर गौड़, शोभा सारस्वत तथा संजुलता पांडे ने सहभागिता निभाई।
प्रांतीय प्रतिनिधि अधिवेशन को संबोधित करते हुए राजस्थान ब्राह्मण महासभा प्रदेशाध्यक्ष केशरीचंद शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज एकजुट है केवल नूतन दृष्टि की जरूरत भर है। समाज सर्वोपरि है। समाज के विकास से ही व्यक्ति का विकास संभव है। अधिवेशन को विधायक अनिल शर्मा, मधुसूदन शर्मा तथा ललित मिश्रा ने संबोधित किया। अधिवेशन में प्रदेशाध्यक्ष केशरीचंद शर्मा द्वारा राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष रामानुज शर्मा जयपुर तथा महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष अरुणा गौड़ को बनाये जाने की घोषणा की गई। यथाशीघ्र शेष प्रदेश कार्यकारणी की घोषणा की जायेगी। वरिष्ठ पदाधिकारी सुभाष शर्मा द्वारा अधिवेशन में पधारे प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया।
