Bikaner Live

भाजपा का महाघेराव -भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सहित कई नेता आएंगे बीकानेर,शहर देहात के कार्यकर्ता होंगे सम्मिलित

कांग्रेस सरकार की खामियों को उजागर करने के लिए भाजपा प्रदेश के हर जिले में प्रदर्शन कर रही है। इसी के तहत बीकानेर में मंगलवार को दोपहर सवा बारह बजे बिश्नोई धर्मशाला के आगे से जन आक्रोश महाघेराव शुरू होगा। कलक्टरी से कुछ ही कदम की दूरी पर ही महाघेराव शुरू होगा। जिसमें भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके बाद तीन बजे पार्क पैराडाइज होटल में संभागीय बैठक होगी। इस बैठक में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू के कार्यकर्ता शामिल होंगे। पार्क पैराडाइज में इन जिलों के चयनित कार्यकर्ताओं को ही प्रवेश दिया जाएगा। विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर संभाग के नेताओं से चर्चा की जाएगी। इस दौरान कांग्रेस सरकार की खामियों को उजागर करने में पार्टी के प्रयासों की समीक्षा भी होगी। जोशी जोधपुर की विधानसभा फलोदी और बाप के रास्ते बीकानेर आएंगे। जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे।

महाघेराव में प्रदेशाध्यक्ष पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी उपस्थित रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राजेंद्र राठौड़ भी पहली बार बीकानेर आ रहे हैं। बीकानेर के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी महाघेराव में उपस्थित रहेंगे।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: