Bikaner Live

माटी परियोजना-रबी परिणाम समीक्षा बैठक आयोजित

माटी परियोजना-रबी परिणाम समीक्षा बैठक आयोजित
पशु खरीदने के इच्छुक पशुपालकों को बैंक प्राथमिकता से स्वीकृत करें ऋण-जिला कलेक्टर
बीकानेर, 18 अप्रैल। कृषि नवाचार ‘माटी’ अभियान की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कृषि, पशुपालन विभाग के साथ विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने भाग लिया। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि ‘माटी’ अभियान के तहत चयनित गांवों के 401 इच्छुक किसानों को पशु खरीदने के लिए सम्बन्धित बैंक प्राथमिकता से ऋण स्वीकृत करें, जिससे माटी अभियान के और अधिक बेहतर परिणाम सामने आ सकें। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने बताया कि 25 गांवों से माटी अभियान के रबी के परिणाम का अध्ययन किया गया है। उन्होंने बताया कि जैविक खेती क्षेत्रफल में वृद्धि के साथ रबी सीजन के फसल बीमा एप्लिकेशन में भी वृद्धि हुई है। बैठक में माटी अभियान के कोलायत प्रभारी राजूराम डोगीवाल, श्रीडूंगरगढ़ प्रभारी सुरेन्द्र मारू, छत्तरगढ़ प्रभारी सुभाष विश्नोई, लूनकरनसर प्रभारी गिरीराज चारण, कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत, सहायक निदेशक अमर सिंह गिल, रघुवर दयाल सुथार, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. वीरेंद्र नेत्रा, लीड बैंक अधिकारी यदुनंदन व्यास, कृष्ण कुमार, अजय अग्रवाल, कर्णिक पाण्डया, राजमल जीनगर आदि मौजूद रहे।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: