Bikaner Live

बीकानेर नगर स्थापना दिवस: मुख्य समारोह शनिवार को
सत्रह विभूतियों का होगा सम्मान, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप….


बीकानेर, 20 अप्रैल। जिला प्रशासन द्वारा राव बीकाजी संस्थान, नगर विकास न्यास, नगर निगम, देवस्थान विभाग व महाराजा रायसिंह ट्रस्ट के तत्वावधान में नगर स्थापना मुख्य समारोह शनिवार प्रातः 7:30 बजे राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गुरुवार को जिला प्रशासन और राव बीकाजी संस्थान के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। मुख्य समारोह में नगर की 17 विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। राव बीकाजी ट्रस्ट के प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया कि गुरुवार को प्रतिमा स्थल पर साफ-सफाई बैठक तथा लाइटिंग व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
इनका होगा सम्मान
इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की शूटर कुमारी वेदिका शर्मा को करणी माता अवार्ड, जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक हरि शंकर आचार्य व साहित्यकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता नदीम अहमद नदीम को राव बीकाजी अवार्ड, शाईर जाकिर अदीब को रावत कांधल जी अवार्ड, साहित्यकार डॉ.कृष्णा आचार्य को सूरजमाल सिह राजस्थानी अवार्ड, सामाजिक संस्था ‘अवर फोर नेशन को महाराजा गंगासिंह जी अवार्ड, रंगनिर्देशक दयानंद शर्मा को अज़ीज़ आज़ाद अवार्ड, चिकित्सक डॉ. एम.दाऊदी को देश दीवान दुले सिंह अवार्ड, श्री हीरालाल हर्ष को पीर गोविंद दास अवार्ड, साहित्यकार, नाट्यलेखक एवं पत्रकार हरीश बी.शर्मा को प.विद्याधर शास्त्री अवार्ड, भंवर पृथ्वीराज रतनू को श्री करणीमाता अवार्ड, वैद्य डॉ. देवकृष्ण सारस्वत को राजमाता सुशीला कुमारी जी स्मृति अवार्ड, चित्रकार राम भादाणी व एडवेंचरिस्ट सैयद मुश्ताक अली को बीकाणा अवार्ड, शिक्षाविद हुकमचंद चौधरी को राव बीदाजी अवार्ड, शिक्षाविद् शिवनाम सिंह को बेलोजी पड़िहार अवार्ड तथा डॉ.पंकज जोशी को अमरकीर्ति अवार्ड प्रदान किया जायेगा।
इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों, किशोर एवं युवाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: