Bikaner Live

कार से 84 किलो 810 ग्राम अवैध डोडा पोस्त किया जप्त



पुलिस थाना नयाशहर की बड़ी कार्यवाही

84 किलो 810 ग्राम अवैध डोडा पोस्त व एक होण्डा सीटी कार की गई जप्त पुलिस कर रही है आरोपीयों की तलाश

श्री ओमप्रकाश महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर, रेंज बीकानेर के द्वारा अवैध मादक पदार्थ रखने व खरीद फरोक्त करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेश अभियान के तहत तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक बीकानेर व हरीशंकर अति. पुलिस अधीक्षक शहर के निर्देशन व दीपचन्द सहारण आरपीएस वृताधिकारी वृत नगर के निकट सुपरविजन में दिनांक 24.04.2023 को दौराने रात्रि गश्त वेदपाल शिवराण पुनि. थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा अवैध डोडा पोस्त से भरी हुई होण्डा सिटी कार आरजे 02 सीसी 4081 को जब्त किया गया । अवैध डोडा पोस्त छ: प्लास्टिक के कटटों में 84 किलो 810 ग्राम हुआ । रात्रि का समय व संकरी गलियों का फायदा उठाकर होण्डा सिटी कार का चालक व उसका साथी भागने में सफल रहे जिनकी तलाश जारी है । प्रकरण का अनुसंधान श्री गोविन्द सिंह पुनि थानाधिकारी कोटगेट द्वारा जारी है ।

टीम:-

1. वेदपाल शिवराण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी नयाशहर जिला बीकानेर | 2. श्री फुसाराम सउनि पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर

3. श्री हसराज हैडकानि 32 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर

4. श्री रामचन्द्र हैडकानि 242 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर

5. श्री अमरसिह कानि 414 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर 6. श्री कलवीर कानि 2077 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर

7. श्री सुनील कानि 2174 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर

8. श्री विजय कानि 2073 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर

9. श्री सुरेन्द्र कानि 381 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर 10. श्री अशोक डीआर कानि 678 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर

11. श्री राकेश कानि 761 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर ।

12. श्री रविन्द्र कानि 1025 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर ।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: