Bikaner Live

ऑपरेशन साईबर क्लीन के तहत एक आरोपी गिरफ्तार



सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने पर मनोज

मण्डा गिरफ्तार

> सोशल मडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट

करने, गैंगस्टर को फोलो करने हेतु प्रेरित करने, आमजन में भय पैदा

करने व आपराधिक पृष्ठभूमि की विचारधारा को बढ़ावा देने पर किया

गया गिरफ्तार

बीकानेर पुलिस सोशल मीडिया पर रख रही है विशेश निगरानी, अगर

किसी ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों से परित होकर अपने आपको

ROBINHOOD Style में प्रस्तुत व अपराधियों का महिमामण्डन किया

तो उनके विरूद्ध की जावेगी कार्यवाही

नवयुवक बदमाशों की चकाचौंध वाली जीवन शैली से प्रभावित होकर

उनका अनुसरण कर रास्ता भटक रहे हैं आमजन से अपील हैं कि

अपने नौजवान युवको के सोशल मीडिया के उपयोग पर निगरानी

रखें।

पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा सोशल मीडीया पर आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को अपना आदर्श मानकर उनका महिमा मण्डन करने व उनके फॉलोवर (अनुयायी) बनने के लिए प्रेरित करने वाले तथा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के नाम पर समाज मे डरा धमका कर भय व्याप्त करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने, सोशल मीडिया साइट्स पर सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी विधिक कार्यावाही करने एवं इसकी ओर आकर्षित युवाओं में जागरुकता लाने के लिए वांछित अपराधियों व आपराधिक प्रवृति के लोगों को बढ़ावा देने वाले तथा आपराधिक प्रवृति के लोगों के नाम पर समाज डरा धमका कर भय व्याप्त करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर, रेंज बीकानर के निर्देशानुसार ऑपरेशन साईबर क्लीन चलाकर तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशन व हरि शंकर आईपीएस अति पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर, सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वताधिकारी नाखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा ईश्वरप्रसाद पु नि के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों का महिमा मण्डन करने, उनके फॉलोवर हथियारों के साथ पोस्ट करने वालों व आपराधिक पृष्ठभूमि के असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

ईश्वर प्रसाद पु नि थानाधिकारी नोखा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफोर्म पर संदिग्धों को चिन्हित कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने, लोगों को अपराधियों का फॉलोवर बनने के लिए प्रेरित करने वाले व अपराधियों के नाम से लोगों में भय व्याप्त करने पर मनोज गण्डा पुत्र श्री भगवानाराम मण्डा जाति बिश्नोई उम्र 22 साल निवासी बड़ा बास रासीसर पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया।

वर्तमान समय में हर गैंगस्टर / बदमाश व्यक्ति अपने आपको सोशल मीडिया पर ROBINHOOD Style प्रस्तुत कर रहा है जिससे नौजवान युवक बदमाशों की चकाचौंध वाली जीवन शैली को वास्तविक मानकर उसका अनुसरण करने लगते हैं तथा उससे प्रभावित होकर जुर्म की दुनिया में कूद जाते हैं तथा अपने आपको स्मार्ट दिखाने के चक्कर में हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो, वीडियो व रील्स पोस्ट कर देते हैं। इसलिए युवावर्ग से अपील हैं कि गैंगस्टर / बदमाश / आपराधिक प्रवृति के लोगों से दूरी बनाकर रखें तथा सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों को फोलो व लाईक ना कर तथा हथियार वगैरह के साथ सोशल मीडिया पर फोटा, वीडियो अथवा रील्स पोस्ट करने से बचें। आमजन से भी पुलिस की अपील है कि परिजन अपने नौजवान युवकों के सोशल मीडिया के उपयोग पर निगरानी रखें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो को अपना आदर्श मानकर उनका महिमा मण्डन करने व उनके फॉलोवर (अनुयायी) बनने के लिए प्रेरित करने वाले तथा आपराधिक प्रवृति के लोगो के नाम पर समाज मे डरा धमका कर भय व्याप्त करने वाले असामाजिक तत्वों पर बीकानेर पुलिस विशेश निगरानी रख रखी हैं तथा ऐसे लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

पुलिस टीम सर्व श्री ईश्वरप्रसाद पुनि थानाधिकारी, सौभाग्यसिंह सउनि कैलाश विश्नोई कानि, दिनेश कानि, गणेशाराम डीआर पुलिस थाना नोखा, गजेन्द्रसिंह हैड कानि एसपी कार्यालय।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: