Bikaner Live

अधिशासी अभियंता ने किया मनरेगा कार्यो का निरीक्षण….


बीकानेर/25 अप्रैल 2023/ महात्मा गांधी नरेगा के तहत ज़िले में चल रहे कार्यों की गुणवत्ता निर्धारण के उद्देश्य से आज ज़िला परिषद मनरेगा के रामनिवास शर्मा (अधिशासी अभियंता) द्वारा पंचायत समिति बीकानेर में ग्राम पंचायत पेमासर में ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान वीडीओ और एलडीसी अनुपस्थित पाए गए पंचायत सहायक पुखराज शर्मा ने बताया गया कि एलडीसी और बीडीओ हड़ताल पर हैं व मनरेगा के 7 रजिस्टर मांगने पर पंचायत सहायक द्वारा बताया गया की की रिकॉर्ड वीडीओ के पास है। अधिशासी अभियंता द्वारा पेमासार में नरेगा में चल रही तलाई के कार्य एवं खेल मैदान के कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे खेल मैदान के कार्य पर 111 श्रमिकों के मस्टरोल पर 87 श्रमिकों की हाज़री मस्टरोल पर लगाई गई जबकि मौके पर 63 श्रमिक उपस्थित पाए गए। मस्टरोल के पृष्ठ भाग खाली पाया गया । मौके पर जॉबकार्ड नही पाए जाने एवं डिस्प्ले बोर्ड नहीं लगाया गया था। ग्रुप वाइज श्रर्मिक नही लगे हुए थे मेट के पास ले आउट प्लान नहीं था ।एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक को ले आऊट द्वारा कैचमेंट सुधारने के निर्देश दिए इस अवसर पर ज़िला परिषद के विनोद कुमार लालवानी जे टी ए, संजय श्रीमाली जिला एम आई एस मैनेजर, श्री बीकानेर पंचायत समिति से रुखसार जे टी ए उपस्थित रहे।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: