Bikaner Live

गर्मियो के मौसम मे एक प्रयास
“प्यासे परिंदों ” के नाम- मीरा शाखा भारत विकास परिषद

प्यासे पंछियों को पानी पिलाएआओ इस आदत को संस्कार बनाये

भारत विकास परिषद की मीरा शाखा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु मित्तल जी ने बताया की हमारा छोटा सा प्रयास करोड़ों पक्षियो की जान बचा सकता है ।
पक्षियो के लिए दान पानी की व्यवस्था करना सदियो से हमारी संस्कृति रही है ।
मीरा शाखा द्वारा बड़ती हुईं भीषण गर्मी को देखते हुए पानी के पलसियो एवं उनके लिये दाने पानी कि व्यवस्था एवम् वितरण का कार्यक्रम शिव पार्क खतुरिया कॉलोनी मे 26अप्रैल बुधवार शाम को करा गया जिसमे मीरा शाखा की बहनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया कार्यक्रम मे वित्त सचिव ललिता कालरा जी ज़िला उपसमनव्यक हेमा दधीच कुसुम कवत्रा रेणु कच्छावा मंजूषा भास्कर अर्चना सक्सेना आदि ने पार्क मे दाने एवं पानी से भरे पलासिये लगाये एवं लोगो को वितरण करते हुए उन्हें बेज़ुबान परिंदों की सेवा करने का आग्रह किया।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: