
सी एम को दिया ज्ञापन:- आज दिनांक 27/4/2023 गुरूवार को एक प्रतिनिधिमंडल कल दिनांक 26/ 4/ 2023 को सुजानगढ मे पवन सोनी के जे डी जे ज्वैलर्स पर फिरोती वसुल करने के लिए अन्धाधुन्ध गोलीबारी करने वालो एवं उन के पिछे जो गेगस्टर है उन को शीघ्र गिरफ्तार करने व इस मामले मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियो के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने की माग को लेकर स्वर्णकार समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य मन्त्री-राजस्थान सरकार को ज्ञापन देन उन के निवास स्थान पर गया, इस प्रतिनिधिमंडल मे त्रिलोक चंद कड़ेल प्रदेशाध्यक्ष सर्व स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास संस्था, धनश्याम बबेरवाल प्रदेश उपाध्यक्ष, धनश्याम लावट प्रदेश सचिव,महेन्द्र डावर जिला सगठन मन्त्री , बन्टी डावर जिला युवा उपाध्यक्ष, राजेश सोनी विधायक प्रत्याशी सिविल लाइन्स विधान सभा क्षेत्र आदि प्रमुख समाज उपस्थित थे।