Bikaner Live

विकसित होगा वार्ड तो विकसित होगा बीकानेर – सिद्धि कुमारी

बीकानेर पूर्व विधानसभा से विधायक सिद्धि कुमारी ने अपने क्षेत्र के पार्षदों के साथ विकास कार्यों को लेकर चर्चा की इस अवसर पर बोलते हुवे कहा की बीका नेर के विकास की परिकल्पना तभी सम्भव है जब वार्ड का विकास होगा वार्ड की हर छोटी समस्या के निस्तारण के लिए पार्षद सजगता से कार्य कर रहें हैं ओर मेरे द्वारा राज्यसरकार की योजनाओं के तहत एवं विधायक कोष से करोड़ों के कार्य करवाये जा रहें हैं जिनमे पार्को का निर्माण , गौशाला का विकास , सड़क नाली निर्माण , पेयजल , शिक्षा , चिकित्सा क्षेत्र में सुधार के कार्य मुख्यत है भाजपा जिला

अध्यक्ष विजय आचार्य ने संबोधित करते हुवे कहा की बीकानेर पुर्व के पार्षदों का ये सौभाग्य हैं की यहाँ की विधायक सरल , मिलनसार है। ओर हर समय क्षेत्र के विकास वार्डों के विकास को लेकर चिंतित हैं
इस अवसर पर विधायक मद से करवाये जा रहे कार्यों की सूची भी पार्षदों को दी गई और पार्षदों को अपने अपने वार्ड की समस्याओं कार्यों और परस्तावों को भी लिया गया इस मोके पर पार्षद एवं महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष सुमन छाजेड , भँवर लाल शाहू , बजरंग सौखल , संजय गुप्ता , प्रमोदसिंह , जितेंद्रसिंह , विनोदधवल , विकास सियाग , अनूप गहलोत , मांगीलाल बिशनोई , जामनलाल गजरा , पार्षद प्रतिनिधि, जिला उपाध्यक्ष , भगवानसिंह मेड़तिया , हिमांशु शर्मा , फारूक पठान , श्यामसिंह हाडला , श्यामचायल , उदयसिंह पीरकामडिया , भँवरसिंह राठौड़ , अर्जुनसिंह , राजेश सोनी , गजेंद्रसिंह लूँछ , विजय बाफना , धर्मपाल जागीड ,मुकेश रावत , रमजान अब्बासी , संगीलाल गहलोत , श्यामचौधरी , सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

महिला मोर्चा प्रवास कार्यक्रम अंतर्गत भाजपा राष्ट्रीय परिषद की सदस्य गीतांजलि शर्मा ने की मुलाक़ात
प्रवास कार्यक्रम के तहत बीकानेर प्रवास के तहत गीतांजलि शर्मा ने बीकानेर (पूर्व ) की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी से मुलाक़ात कर क्षेत्र के व संघटन के बारे में चर्चा की इस अवसर पर सुमन छाजेड़,सरिता नाहटा, भारती अरोड़ा, राधा खत्री, सुमन जोशी, भानु आनंद, सरिता अंचलिया, जमकू मारू, राजश्री सोलंकी, मोहनी चोपड़ा,सुनीता हटीला, शर्मिला चोरड़िया, कविता शर्मा, सुधा आचार्य, मधुरिमा सिंह, शशि नैयर सहित अनेक महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उपस्थित थी।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: