Bikaner Live

आपदा प्रबंधन मंत्री ने खारा में उच्च जलाशय का किया लोकार्पण


*छह हजार लोगों को मिलेगा शुद्ध एवं स्वच्छ जल: आपदा प्रबंधन मंत्री*
बीकानेर, 30 अप्रैल। आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने रविवार को खारा में उच्च जलाशय का उद्घाटन किया। यह उच्च जलाशय 220.23 लाख रुपए की लागत से बना है। इसकी क्षमता 4 लाख लीटर है। इसके साथ ही पाइप लाइन जोड़ने, रेपिड ग्रेविटी फिल्टर तथा 30 लाख लीटर क्षमता की डिग्गी (रॉ वाटर रिजर्व) का निर्माण जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा करवाया गया हैं। इससे खारा के 6 हजार लोगों को पीने का शुद्ध एवं स्वच्छ जल मिल सकेगा।
इस अवसर पर श्री मेघवाल ने कहा कि जालवाली, हुसंगसर और कानासर में उच्च जलाशय का निर्माण पूर्ण हो चुका है। बाकी सभी कार्य भी प्राथमिकता से पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर गांव-गांव और ढाणी-ढाणी महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिले में अब तक लगभग चार लाख परिवारों को इन योजनाओं के लाभ के गारंटी के कार्ड जारी कर दिए गए हैं। लोगों में इन शिविरों के प्रति भारी उत्साह है।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि अधिकारी इन शिविरों का पूर्ण गंभीरता से आयोजन करें। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश भर में इन शिविरों का अवलोकन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मुहैया करवाने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। वहीं प्रदेश के 76 लाख परिवारों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर तथा घरेलू उपभोक्ताओं को 100 एवं कृषि उपभोक्ताओं को दो हजार यूनिट बिजली निशुल्क दी जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि अंतिम छोर तक बैठा व्यक्ति सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन यापन कर सके। इसके मद्देनजर प्रत्येक व्यक्ति को केंद्र में रखते हुए योजनाएं और कार्यक्रम लागू किए गए हैं। उन्होंने राज्य सरकार की अन्य फ्लेगशिप योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि योजनाओं के ‘ब्रांड एंबेसडर’ बनें तथा पात्र लोगों तक इनकी जानकारी पहुंचाएं। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत बनाई जा रही टंकियों और पाइपलाइन डालने का कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश, जिससे अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को पर्याप्त पेयजल मिल सके। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि न्यूनतम एक हजार रूपये करते हुए राज्य सरकार ने वृद्ध, निशक्तजन तथा विधवा को संबल प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गांव-गांव में खोले गए अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे अंग्रेजी माध्यम में आधुनिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वहीं दूरस्थ क्षेत्रों के चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सा संस्थान खोलने के साथ इनको अपग्रेड करते हुए चिकित्सा सुविधाओं में इजाफा किया गया है।
बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान श्री लालचंद आसोपा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत पूरे प्रदेश को परिवार मानते हुए विकास के कार्य करवा रहे हैं। बीकानेर जिले में भी इस दौरान विकास के रिकॉर्ड कार्य हुए हैं।
इस अवसर पर खारा सरपंच भैरू सिंह, 20 बीडी सरपंच चेतराम भांभू, 14 बीडी सरपंच राजाराम कस्वां, 2 केडब्ल्यूएम सरपंच कालूराम भाटी, रामेश्वर लाल गोदारा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता पुलकित शर्मा, कनिष्ठ अभियंता अशोक गोदारा, पंचायत समिति सदस्य शेरशाह, जामसर थानाधिकारी इन्द्र कुमार, गोपीचंद, श्रवणराम, खींवसिंह, भगवान राम, रामनिवास गोदारा सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: