Bikaner Live

सोलर प्लाण्ट के कर्मचारियों को धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार



सोलर प्लाण्ट के कर्मचारियों को धमकी

गिरफ्तार |

अभियुक्त से गहनात पूछताछ जारी ।



दिनांक 25.04.2023 को श्री लोकराज पुत्र श्री सूरतसिंह उम्र 27 साल निवासी मोहब्बतपुर पुलिस थाना आदमपुर जिला हिसार (हरियाणा) ने रिपोर्ट इस आशय की कि प्रार्थी की कम्पनी द्वारा ग्राम बान्दरवाला- करणीसर भाटीयान में टाटा पॉवर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड की सौर ऊर्जा परियोजना के लिए कृषि भूमि उपलब्ध करवाने तथा प्लाण्ट स्थापन का कार्य किया जा रहा है। मौका पर लोकेन्द्रसिंह व भवानीसिंह द्वारा हमारी कम्पनी के कर्मचारियों को कार्य करने से रोका जा रहा है तथा लोकेन्द्रसिंह व भवानीसिंह हमारी कम्पनी के प्रोजेक्ट इंजीनियर कुलदीप सुमन को जरिये मोबाईल फोन कॉल व व्हाटसप कॉल लगातार धमकियां दे रहे है तथा कम्पनी के कर्मचारियों को कह रहे है कि हमें सोलर प्लाण्ट से संबंधित कार्य दिया जावे अन्यथा हम लोग तुम लोगो के हाथ-पैर तोड़ देगें, तुम्हारी गाड़ियां जला देगे और तुम्हें सोलर प्लाण्ट स्थापित नहीं करने देगें। वगैरह वगैरह रिपोर्ट पेश की। जिस पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।

तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के द्वारा प्रकरण की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए श्री दीपक शर्मा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर के व श्री विनोद कुमार आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त खाजूवाला के निकट सुपरविजन में श्री विकास विश्नोई पुनि थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण हाजा में वांछित मुल्जिम लालसिंह उर्फ लोकेन्द्रसिंह पुत्र श्री उम्मेदसिंह उम्र 32 साल निवासी सुधारों का बास टोकला पुलिस थाना कोलायत हाल गली नम्बर 18 रामपुरा बस्ती पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण हाजा में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीम:-

01. श्री धर्माराम हैडकानि 124

02. श्री राजेन्द्र कुमार हैडकानि 224 03. श्री जगदीश कानि 2010

04. श्री सत्यवीर कानि 758

05. श्री अर्जुनराम कानि 359

06. श्री बजरंगलाल कानि 1688

देने वाला अभियुक्त क

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: