Bikaner Live

आमजन को राहत दे रहे शिविर, जिला कलक्टर ने महंगाई राहत शिविरों को किया निरीक्षण, मंगलवार को इन स्थानों पर आयोजित होंगे शिविर


बीकानेर, 1 मई। महंगाई राहत शिविर गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए उम्मीद की नई किरण बने हैं। महंगाई की चिंता लेकर शिविर में आने वाले लोग राहत की सौगातें पाकर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और राज्य सरकार का आभार जता रहे हैं।
*रुकमा को मिली आठ योजनाओं के लाभ की गारंटी*
श्रीडूंगरगढ़ के बापेऊ ग्राम पंचायत में रहने वाली रुकमा देवी को शिविर ने आठ योजनाओं के लाभ की गारंटी दी। एक ही स्थान पर इतने सारे फायदों के बाद वह प्रसन्नचित नजर आई। शिविर प्रभारी ने बताया कि उसे राज्य सरकार की निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, गैस सिलेण्डर योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, मनरेगा के तहत 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार, कामधेनु पशु बीमा, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का लाभ मिला। रुकमा ने बताया कि यह योजनाएं उसके घरेलू बजट को नियंत्रित रखेगी और उसका परिवार महंगाई की मार से बच सकेगा।
*विमला को मिलेगा सात योजनाओं का लाभ*
सुरधना चौहानान की विमला कंवर को सात योजनाओं का लाभ मिलेगा। सोमवार को आयोजित शिविर में पहुंचकर उसने इन योजनाओं के लाभ का पंजीकरण करवाया। उसने बताया कि उसने पहली बार ऐसे शिविर देखे हैं, जिनमें हजारों लोग प्रतिदिन लाभान्वित हो रहे हैं। उसने कहा कि बढ़ी हुई सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 100 यूनिट घरेलू बिजली और पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर जैसी राहतें उसके जीवन को सम्मानजनक तरीके से निर्वाह हो सकेगा।
*खाता विभाजन होने पर चेहरे पर छाई खुशी*
लूणकरणसर के भीखनेरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में तीन भाइयों चंपालाल, फूसराम, भंवराराम का आपसी सहमति से खाता विभाजन किया गया। यह उनके लिए राहत भरा था। उन्होंने सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे इन शिविरों की सराहना की और मुख्यमंत्री का आभार जताया।

*जिला कलक्टर ने महंगाई राहत शिविरों को किया निरीक्षण*
बीकानेर, 1 मई। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सोमवार को गांधी नगर स्थित राजस्व विश्राम गृह, पीबीएम अस्पताल, राजस्व विश्राम गृह और जयनारायण व्यास कॉलोनी के सामुदायिक भवन में आयोजित महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शिविर स्थल पर नॉर्म्स के अनुसार सभी व्यवस्थाएं हों। प्रभारी अधिकारी इन शिविरों का नियमित पर्यवेक्षण करें तथा पंजीकरण के लिए पर्याप्त काउंटर लगाए जाएं। किसी प्रकार की तकनीकी समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि शिविरों का प्रभावी क्रियान्वयन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिविर स्थल पर छाया, पानी, बैठक सहित सभी व्यवस्थाएं हों। प्रत्येक पात्र लाभार्थी को पंजीकरण के पश्चात् मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड दिया जाए तथा इस पर लेबल आवश्यक रूप से लगाया जाए। इस दौरान उन्होंने सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीणा तथा यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

*मंगलवार को इन स्थानों पर आयोजित होंगे शिविर*
बीकानेर,1 मई। प्रशासन शहरों के संग, प्रशासन गांवों के संग तथा महंगाई राहत अभियान के तहत मंगलवार को जिले में विभिन्न स्थानो पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड नंबर 6, 28, 14 और 15 में शिविर होंगे। वार्ड 6 का शिविर गंगाशहर स्थित माणक गेस्ट हाउस, वार्ड 28 का शिविर गंगाशहर स्थित नई लाईन पंचायती भवन में, वार्ड 14 का शिविर श्रीगंगानगर रोड स्थित नए प्राइवेट बस स्टैंड के पास जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय तथा वार्ड 15 का शिविर रामपुरा बस्ती स्थित कुम्हार धर्मशाला, गली नंबर 2 में शिविर आयोजित किया जाएगा।
इसी श्रंखला में नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 6 स्थित राजकीय बालिका उ. मा. विद्यालय सरकारी अस्पताल के सामने, खाजूवाला के वार्ड 4 स्थित व्यापार मंडल, देशनोक के वार्ड 4 स्थित भूरा पंचायती भवन तथा नोखा के वार्ड 3 रोड़ा रोड स्थित महर्षि गौतम भवन में शिविर होगा।
*इन स्थानों पर होंगे प्रशासन गांवों के संग शिविर*
जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के जालवाली व सुरधना चौहानान, लूणकरणसर के भीखनेरा एवं राजासर उर्फ करनीसर, श्रीडूंगरगढ़ के बापेऊ एवं दुसारणा पण्डिरीकजी, कोलायत के सूरजड़ा एवं राणासर, नोखा के देसलसर, पिथरासर एवं उड़सर, बज्जू के राववाला, पूगल के गंगाजली और छत्तरगढ़ के केलां में शिविर होंगे।
*सोमवार को यहां आयोजित हुए शिविर*
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सोमवार को बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड नंबर 4, 5 तथा 12 और 13 में शिविर आयोजित हुआ। वार्ड 4 का शिविर गंगाशहर स्थित सामुदायिक भवन में, वार्ड 5 का शिविर गंगाशहर स्थित जवाहर स्कूल में, वार्ड 12 का शिविर जे.एन.वी कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन सैक्टर नंबर 7 तथा वार्ड 13 का शिविर गांधीनगर स्थित राजस्व विश्राम गृह में शिविर हुआ ।
इसी श्रंखला में सोमवार को नगर पालिका खाजूवाला के वार्ड 3 स्थित व्यापार मंडल, देशनोक के वार्ड 3 स्थित अंबेडकर भवन में शिविर का आयोजन हुआ।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के जालवाली व सुरधना चौहानान, लूणकनसर के भीखनेरा व राजासर उर्फ करनीसर, श्री डूंगरगढ़ के बापेऊ व दुसारणा पण्डिरीकजी, कोलायत की सूरजडा व राणासर, नोखा के देसलसर, पिथरासर व ऊडसर, बज्जू के राववाला, पूगल के गंगाजली, छत्तरगढ़ के केलां, तथा खाजूवाला के 22 केवाईडी में शिविर आयोजित हुआ।
*स्थायी कैंप निरंतर जारी*
जिले में स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।स्थायी कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: