Bikaner Live

मै मजदूर हू मजबूर नही, यह कहने मे मुझे शर्म नही,
अपने पसीने की खाता हूं ,
मै मिट्टी को सोना बनाता हू


मजदूर दिवस
*
*भार

त वर्ष के तमाम मजदूरों की एकमात्र आवाज ऑल इण्डिया रेलवे मेंस फेडरेशन हमेशा से अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस को एक त्यौहार के रूप मे मनाता रहा है l यदि इस भारत देश को “भारत” कोई बनाता है तो वह है यहां के मजदूरों की भुजाएं l मजदूरों ने अपने पसीने से इस देश की मिट्टी को सींच कर इसे सोने की चिड़िया बनाया l*
*हम मजदूरों के इसी योगदान को 01 मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में जोर शोर से मनाने का काम नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन बीकानेर मण्डल ने किया l*
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन बीकानेर द्वारा यूनियन कार्यालय अलख सागर मे 1 मई मजदूर दिवस बनाया गया
कॉम प्रमोद यादव मंडल मंत्री नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन ने भी बताया कैसे पूर्व मे मजदूर नेताओं ने अपनी आने वाली नस्लों के लिए अपना लहू बहाया l उन्होंने शिकागो मे शहीद हुए साथियों की लड़ाई से भी सीख लेने को कहा
आने वाला समय मजदूर के लिए संघर्ष का जिस तरह सरकार अपने काले कानूनों से श्रमिको का शोषण कर रही सभी को संघर्ष के लिए तैयार रहने होगा
*अगर इस जहाँ मे ना मजदूर का नाम होता*
*फिर ना होता हवा महल ना ताज महल होता l*
इस अवसर पर कॉम देवेंद्र यादव, कॉम शमशेर, गणेश वशिष्ठ ,मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, पवन बीकानेरी,धर्मेंद्र निर्माण, दिलीप , शिवानंद, शशिकांत, दीनदयाल, विजय, संजय, राजेन्द्र खत्री, सुभाष मीणा, योगेंद्र सिंह, देवेंद्र, नवीन के साथ सैकड़ो कर्मचारी मोजूद रहे ।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: