
नोखा ( मोदी) नोखा उपखंड क्षेत्र के भादला ग्राम निवासी 18 वर्षीय युवक जस्सूराम पुत्र कालूराम कुम्हार को सांगरी तोड़ना महंगा पड़ गया | लेकिन भगवान का शुक्र है कि राजकीय जिला अस्पताल नोखा के चिकित्सक मुन्नीलाल पिलानिया ने उसके प्राण बचा लिए। ज्ञात रहे कि नोखा तहसील के भादला गांव की दक्षिणी रोही सारुंडा रोड स्थित अपनी ढाणी में रहने वाला युवक 27 अप्रैल की सांय रोही से सांगरी तोड़ कर आ रहा था इसी दौरान उसके बाएं पैर में पान लग गया पीड़ित युवक देख नहीं पाया कि उसे डसने वाला जीव सांप था या बांडी। परिवार द्वारा बिना किसी विलंब के जिला अस्पताल नोखा लाये और डॉ. एम. एल पिलानिया को दिखाया। डॉ. पिलानिया ने अस्पताल में भर्ती करके उसका उपचार किया। और सोमवार 1 मई को अस्पताल के वार्ड में राउंड के दौरान डॉ. पिलानिया व डॉ. रामरतन बिश्नोई से पूछे जाने पर हमारे वरिष्ठ संवाददाता इन्द्रचन्द मोदी को बताया कि समय रहते अस्पताल लाने से भगवान की कृपा से उसके प्राण बच गये युवक अब खतरे से बाहर है। इस कारण सोमवार को उसे हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। सोमवार सुबह 9:00 बजे वार्ड में राउंड के दौरान डॉ. एम.एल पिलानिया और डॉ. रामरतन बिश्नोई के साथ जी.एन.एम कंचन राठौड़ व भारती भार्गव और कंप्यूटर, ऑपरेटर रामदयाल साथ थे |