Bikaner Live

शिक्षा मंत्री ने म्हारो बीकाणो सेल्फी कॉन्टेस्ट के विजेताओं को किया सम्मानित


बीकानेर, 2 मई। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने म्हारो बीकाणो सेल्फी कॉन्टेस्ट के विजेताओं को मंगलवार को सम्मानित किया। सेल्फी कांटेस्ट का आयोजन स्मार्ट बीकानेर डॉट कॉम द्वारा बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया था। बीकाणा चौपाटी में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि बीकानेर की स्थापत्य कला और यहां की हवेलियां और किले देशभर में विशेष स्थान रखते हैं। देश और दुनिया के लोगों को इनकी विशेषताओं की जानकारी हो, इसके मद्देनजर ऐसी प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि बीकाजी की टेकरी में राव बीकाजी की पैनोरमा बनाई जाएगी। इसकी कार्य योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। वहीं लक्ष्मीनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए सवा करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के ऐतिहासिक दरवाजों की रखरखाव और मरम्मत करवाई गई है। इससे इनका रूप निखरा है।
शिक्षा मंत्री ने इस दौरान शिक्षा मंत्री ने पॉपुलर बीकानेरी और स्मार्ट बीकानेरी का खिताब दिया। कार्यक्रम संयोजक डॉ चंद्रशेखर श्रीमाली ने प्रतियोगिता की रूपरेखा के बारे में बताया। एसएन आचार्य ने स्वागत उद्बोधन दिया। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुलसचिव डॉ बिट्ठल बिस्सा ने आभार जताया। इस दौरान विक्की पुरोहित, डॉ. राकेश हर्ष, ऋतु मित्तल, सौरव मेहरा, राम बिश्नोई, ज्योति लखानी आदि मौजूद रहे।
*यह रहे विजेता*
आयोजन से जुड़े अक्षय आचार्य ने बताया कि टॉप 5 पॉपुलर बीकानेरी खिताब ज्योति दईया, लोचन भोजक, प्रफ्फुल हटीला, मनोज व्यास, उन्नति पुरोहित को दिया गया। वहीं स्मार्ट बीकानेरी खिताब मधुलिका बिस्सा, रवीना चौधरी, निरमा मेघवाल, त्वरीता कोठारी, उदय व्यास, अभिषेक शर्मा, चन्द्रप्रभा राजपुरोहित, प्रांशी पुरोहित, चंचल शर्मा, लक्ष्मी पारीक, डाुॅ. विजयलक्ष्मी व्यास, दर्श लखानी, मैना गोदारा, माधव पुरोहित, पवन व्यास, संजय ओझा, योगिता व्यास, अर्शीन आयत, वीथिका सिंह, इशीका बिन्नाणी, दीपिका आचार्य ने जीता।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: