Bikaner Live

80 पेटी अवैध शराब जब्त कर एक आरोपी गिरफ्तार




• पुलिस थाना नोखा की कार्यवाही पारवा गांव के पास एनएच 62 पर अवैध शराब की दुकान पर कार्यवाही कर 80 पेटी अवैध देशी, अग्रेजी शराब व बीयर जब्त

> आरोपी शिव कैलाश के कब्जा से 16 पेटी अवैध देशी, 30 पेटी अंग्रेजी शराब व 34 कार्टून बीयर जब्त कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार ‘आरोपी शिव कैलाश से अवैध शराब की बिक्री से अर्जित की गई राशि 7.030

रूपये जब्त आरोपी के कब्जा से अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रान्ड की एक दर्जन से अधिक

महंगी बोतलें बरामद

आरोपी शिव कैलाश के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अवैध शराब के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी हैं आरोपी शिव कैलाश द्वारा पारवा गांव के पास एनएच 62 के नजदीक एक दुकान

में भारी मात्रा में अवैध शराब रखकर अवैध रूप से शराब का ठेका संचालित

किया जा रहा था।

श्रीमान ओमप्रकाश आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर व तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार श्री दीपक कुमार शर्मा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला बीकानेर व श्री भवानीसिंह ईन्दा आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत नोखा के निकट सुपरविजन में श्री ईश्वर प्रसाद पुनि

थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर अवैध शराब के विक्रय एवं अवैध भण्डारण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किय गया। पुलिस टीम द्वारा बीट क्षेत्र में अवैध शराब के विक्रय व अवैध भण्डारण के संबंध में आसूचना संकलित कर दिनांक 01.05.2023 को श्री चन्दन प्रकाश आरपीएस (प्रशिक्षु) मय पुलिस टीम द्वारा एनएच 62 पर पारवा गांव के नजदीक अवैध रूप से संचालित हो रही शराब की दुकान पर कार्यवाही करते हुए 16 पेटी अवैध देशी शराब, 30 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 34 कार्टून बीयर जब्त कर आरोपी शिव कैलाश पुत्र जगराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी पलाना पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी शिव कैलाश से अवैध शराब की बिकी से अर्जित की गई राशि 7,030 रूपये जब्त किये गये आरोपी शिव कलाश के कब्जा से अग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रान्ड की एक दर्जन से अधिक महंगी बोतलें बरामद की गई। आरोपी शिव कैलाश द्वारा पारवा गांव के पास एनएच 62 के नजदीक एक दुकान में भारी मात्रा में अवैध शराब रखकर अवैध रूप से शराब का ठेका संचालित किया जा रहा था। आरोपी शिव कैलाश के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी से अवैध शराब के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी हैं।

गिरफ्तार शुदा आरोपीगण का विवरण :- 1. शिव कैलाश पुत्र जगराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी पलाना पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर।

पुलिस टीम – सर्व श्री ईश्वरप्रसाद पुनि थानाधिकारी, चन्दन प्रकाश आरपीएस (प्रशिक्षु), भोलाराम उनि वीरचंद उनि (प्रशिक्षु) सौभाग्यसिंह सउनि दिनेश कानि पवनसिंह कानि, राजेन्द्र कुमार डीआर पुलिस थाना नोखा ।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: