सोशल मिडीया पर गैंगस्टर ग्रुप का महिमामंडन करने वाला एक शख्स को ओपरेशन साईबर कलीन
2.0 के तहत किया गिरफ्तार श्री ओमप्रकाश (IIPS) पुलिस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर व श्रीमती तेजस्वनी गौतम (IPS) जिला पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार व श्री दीपक कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला बीकानेर व श्री विनोद कुमार आर पी एस वृताधिकारी वृत खाजूवाला के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी जयकुमार उनि के नेतृत्व में गठित टीम को दिनांक 01.05.2023 को सोशल मिडीया पर गेंगस्टर ग्रुप का महिमामंडन करने वाले व्यक्ति की सूचना मिली जिस पर ओपरेशन साईबर कलीन के तहत ईलाका थाना में मालुमात की जाकर चक 2 केडब्ल्यूएम में ढाणी राजेश पुत्र भीयाराम मुण्ड पहुंचा जहां पर दिनेश पुत्र राजेश मुण्ड जाति जाट उम्र 25 साल नि. ढाणी 2 केडब्ल्यूएम पीएस छतरगढ़ को गिरफ्तार कर पेश अदालत किया गया।
नाम पता सजि 1. दिनेश पुत्र राजेश मुण्ड जाति जाट उम्र 25 साल नि. ढाणी 2 केडब्ल्यूएम पीएस उतरगढ
टीम नाम
01- जयकुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छतरगढ़
02- श्री किशनदास सौनी पीएसी छतरगढ़
03. श्री सुनील कुमार हैडकानि 41 पीएस उत्तरगढ़ 04- श्री पॉइंट कुमार कानी 1105 पीएस छतरगढ़ 05 श्री पारसराम कानी 344 पीएस छतरगढ़ 06 श्री कुलदीप काणी। 1740 पीएसी छतरगढ़:
