राजकीय बालिका उच्च महाविद्यालय नाथूसर बास बीकानेर में वाटर कूलर लगने से छात्राएं में खुशी

कहा जाता है “We make a living by what we get but we make a life by what we give”.
श्री द्वारका प्रसाद स्वामी द्वारा शाला को प्रदत्त वाटर कूलर भेट
शाला परिवार अपना हार्दिक आभार व कृतज्ञता प्रेषित करता है। ऋग्वेद में कहा गया है कि दानी कभी श्रीहीन नहीं होता, दानी को कभी दुःख स्पर्श नहीं करता.. ।
दानी का यश अक्षय रहता है। शाला परिवार सर्वेश्वर भगवान श्री कृष्ण से आप श्रीमान द्वारका प्रसाद स्वामी के उत्तम स्वास्थ्य एवं श्रेष्ठ शौर्य की सतत् कामना करता है।
स्कूल प्रशासन ने भामाशाह का आभार जताया



भामाशाह द्वारका प्रसाद स्वामी द्वारा अपनी पत्नी की स्मृति में वाटर कूलर लगवाया गया है। इस दौरान एसडीएमसी सदस्य सुनील सांखला, दिनेश सांखला, अशोक व्यास सहित स्कूल स्टाफ, बच्चे और अभिभावक मौजूद रहे।