Bikaner Live

बुधवार को 74 हजार 860 और अब तक 6 लाख 8 हजार 627 गारंटी कार्ड जारी गुरुवार को इन स्थानों पर होगा



बीकानेर, 3 मई। जिले में बुधवार तक आयोजित महंगाई राहत शिविरों में 6 लाख 8 हजार 627 लोगों को विभिन्न योजनाओं के लाभ की गारंटी मिल चुकी है।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बुधवार तक अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के 87 हजार 697, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा तथा स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक के 1 लाख 8 हजार 876, कृषि विद्युत के 5 हजार 639, घरेलू बिजली के 87 हजार 724, गैस सिलेंडर योजना के 47 हजार 842, कामधेनु बीमा योजना के 66 हजार 679, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 44 हजार 209, मनरेगा के 37 हजार 636 तथा शहरी रोजगार गारंटी योजना के 13 हजार 975 गारंटी कार्ड जारी हुए।
*बुधवार को वितरित हुए 74 हजार से अधिक गारंटी कार्ड*
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बुधवार को 74 हजार 860 लाभार्थियों के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए गए। इनमें अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के 10 हजार 636, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा तथा स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक के 13 हजार 80, कृषि विद्युत 648, घरेलू बिजली के 10 हजार 649, गैस सिलेंडर योजना के 5419, कामधेनु बीमा योजना के 8937, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 5868, मनरेगा के 5120 तथा शहरी रोजगार गारंटी योजना के 1423 गारंटी कार्ड जारी हुए।

*बेसहारा लोगों का सहारा बन रहे महंगाई राहत कैम्प*
बीकानेर, 3 मई। पति की मृत्यु, बड़ा परिवार, अत्यंत कम आमदनी के कारण बीकानेर निवासी संतोष ओड अत्यधिक परेशान थी। उस पर बेतहाशा बढ़ती महंगाई ने उन्हें बुरी तरह से त्रस्त कर दिया था। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि इस संकट की घड़ी में कौन उनका सहारा बनेगा।
46 वर्षीया संतोष ओड के पति का 7 वर्ष पूर्व निधन हो गया था। उनके 2 लड़के व 3 लड़कियां हैं। विधवा संतोष अपने घर-परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए ऊन कोटड़ी में मजदूरी करती है, पर आय अधिक नहीं होने व बड़ा परिवार होने के कारण आर्थिक संकट रहता था। तभी उन्हें राजस्थानी भाषा अकादमी परिसर, मुरलीधर व्यास नगर में संचालित महंगाई राहत कैम्प की जानकारी मिली। वे 3 मई को कैम्प में आई। यहां उन्हें कुछ ही देर में एक साथ 7 योजनाओं के लाभ की गारंटी मिली। उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोज़गार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी अनुपम योजनाओं के लाभ मिलने के संबंध में मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड्स मिले। ये कार्ड उन्हें अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री पंकज शर्मा ने प्रदान किये।
मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड्स मिलने पर संतोष ओड ने राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके मुश्किल समय में राज्य सरकार ने सहायता का हाथ बढ़ाया। महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से उन जैसे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बड़ा सहारा मिल रहा है।
-शरद केवलिया
सचिव, राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी

*महंगाई राहत शिविर लाए मम्मी खां के जीवन में बड़ा बदलाव*
बीकानेर, 3 मई। राववाला निवास मम्मी खां को प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप के माध्यम से 8 योजनाओं के लाभ की गारंटी मिली है। बुधवार को आयोजित शिविर के दौरान उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना तथा मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के गारंटी कार्ड दिए गए। मम्मी खां भारत-पाक सीमा पर ढाणी में रहता है। उन्हें महंगाई राहत कैंप के तहत बरसलपुर शिविर की जानकारी मिली, तो वहां पहुंचकर पंजीकरण करवाया तो 8 योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ।
मम्मी खां ने कहा कि अब मेरा परिवार गरिमामय तारीक से अपना जीवन यापन कर सकेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का धन्यवाद व्यक्त किया‌ और कहा कि सरकार द्वारा संचालित ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से आमजन को महंगाई से राहत आवश्यक प्राप्त होगी।

*मुख्यमंत्री के जन्म दिन पर आयोजित महंगाई राहत शिविर लाया बड़ी सौगात*
*शिक्षा मंत्री ने 58 लाभार्थियों को सौंपे पट्टे*
*केक काट मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन*
बीकानेर, 3 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के जन्म दिन के अवसर पर बुधवार को आयोजित महंगाई राहत शिविर लाभार्थियों के लिए बड़ी सौगात लाया। इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने 58 लोगों को पट्टे दिए गए वहीं अनेक लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला। शिक्षा मंत्री के नेतृत्व में केक काटकर मुख्यमंत्री का जन्म दिन मनाया गया। डॉ. कल्ला ने लाभार्थियों का मुंह मीठा कर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश को बचत-राहत और बढ़त वाला बजट दिया। इस बजट के बाद आयोजित हो रहे महंगाई राहत शिविरों ने आमजन को बड़ी राहत दी है। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान ने राजस्व से जुड़ी वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान किया है। इससे आमजन के चेहरों पर खुशी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इन शिविरों का लाभ उठाना चाहिए।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहली बार आमजन को गारंटी के साथ योजनाओं का लाभ मिलेगा। इससे आमजन का परिवार महंगाई की मार से बच सकेगा। इस दौरान उन्होंने 58 लोगों को पट्टे बांटे। इनमें नत्थूसर गेट की आठ दुकानों के अलावा बंगलानगर, सर्वोदय बस्ती और रामपुरा क्षेत्र के 20 एवं कृषि भूमि से जुड़े 30 आवासीय पट्टे शामिल रहे। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने विभिन्न लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी सौंपे। पट्टे प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी की चमक देखने को मिली।
*फोल्डर का किया विमोचन*
शिक्षा मंत्री ने इस दौरान राजीव गांधी स्टडी सर्किल द्वारा प्रकाशित महंगाई राहत शिविर पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से आमजन में शिविर के प्रति जागरुकता आएगी। इस दौरान उन्होंने केक काटकर मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया और लाभार्थियों को केक वितरित किया। इससे पहले उन्होंने शिविर का अवलोकन किया।
इस दौरान नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीणा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, निगम सचिव हंसा मीणा, अनिल कल्ला, पार्षद शिव शंकर बिस्सा, डॉ. मिर्जा हैदर बेग, राजीव गांधी स्टडी सर्किल के अध्यक्ष डॉ. बिट्ठल बिस्सा, डॉ. अनंत नारायण जोशी आदि मौजूद रहे।

*गुरुवार को इन स्थानों पर होगा महंगाई राहत शिविरों का आयोजन*
बीकानेर, 3 मई। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत गुरुवार को बीकानेर नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 72, 73 तथा 18 और 19 में शिविर होंगे। वार्ड 72 का शिविर डागा चौक स्थित महेश भवन, वार्ड 73 का शिविर तेलीवाड़ा स्थित न्यू सकेंडरी माध्यमिक विद्यालय, वार्ड 18 का शिविर सर्वोदय बस्ती स्थित गिरधर दास मूंधड़ा बाल भारतीय माध्यमिक विद्यालय तथा वार्ड 19 का शिविर पूगल रोड स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट, केवलराम जी बगीची में शिविर आयोजित होंगे।
इसी श्रंखला में नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 7 स्थित राज. कोडामल डागा उ. प्रा. विद्यालय, खाजूवाला के वार्ड 5 स्थित व्यापार मंडल, देशनोक के वार्ड 5 स्थित भूरा पंचायती भवन तथा नोखा के वार्ड 4 माली खेड़ी स्थित हनुमान मंदिर में शिविर होंगे।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के स्वरूपदेसर व किलचू देवड़ान, लूणकरणसर के मकड़ासर एवं नकोदेसर, श्रीडूंगरगढ़ के बाडेला एवं मिंगसरिया, कोलायत के पेथड़ों की ढाणी एवं भाणेका गांव, नोखा के मोरखाणा, किशनासर व साजनवासी, बज्जू के बरसलपुर, पूगल के शिवनगर, छत्तरगढ़ के 1 केएम, खाजूवाला के 25 केवाईडी में शिविर होंगे।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: