Bikaner Live

वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर मिला दैनिक भास्कर जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड 2022-23….


दैनिक भास्कर मुख्यालय जयपुर में दैनिक भास्कर के एम डी सुधीर जी अग्रवाल के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग सानिध्य में भास्कर नेशनल हेड एलपी पंत सर के हाथो मिला दैनिक भास्कर जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड और एप्पल आईपैड। समारोह में स्टेट एडिटर मुकेश जी माथुर और डिजिटल हेड किरण राजपुरहित आदि भास्कर टीम उपस्थित थे। दैनिक भास्कर एमडी सुधीर जी से वीडियो कांफ्रेंसिंग में बात हुई उन्होंने मुझसे लंबी प्रकोप की अवार्डेड फोटो की कहानी जानी और मेरे काम की तारीफ की। मेरे लिए गौरव की बात है जब देश भर में पांच पत्रकारों को इस अवॉर्ड के लिए चुना गया तो उसमे राजस्थान के प्रतिनिध्व के रूम में मेरा नाम था। यह अवार्ड में बीकानेर भास्कर टीम को समर्पित करता हूं। आभार बीकानेर संपादक पियूष जी मिश्रा जिनके मार्गदर्शन में यह संभव हुआ।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: