
जेएनवीसी पुलिस ने तीन हिस्ट्रीशीटर सहित सात आरोपियों को किया गिरफ्तार
जेएनवीसी पुलिस ने सीओ सदर शालिनी बजाज के सुपरविजन में थानाधिकारी महावीर बिश्नोई के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने थाना इलाका के वंाछित अपराधियों, इनामी अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर, तस्करी सहित अनेक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कार्रवाइ करते हुए अलग-अलग समय में 22 जगहों पर दबिश दी। जहां से पुलिस ने अपराधियों पृष्ठभूमि से जुड़े सात लोगों को शाति भंग में गिरफ्तार किया है। जिनमें तीन हिस्ट्रीशीटर शामिल है। पुलिस ने पवनपुरी निवासी संजीव कुमार, उदासर निवासी देवीसिंह, उदासर निवासी विरेन्द्र शर्मा उर्फ लडडू, शिवबॉडी निवासी शिवराज बारासा, शिवबॉडी निवासी काशीराम गहलोत, वल्लभ गार्डन निवासी गुरदीपसिंह, शिवबॉडी निवासी आकाश वाल्मीकि ओर सुजर रेगर को गिरफ्तार किया है।