
05 मई बीकानेर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में वैश्विक शांति, लोक-मंगल, संकट निवारण तथा राष्ट्र आराधन निमित्त एक दिन एक साथ गायत्री यज्ञ के वैश्विक अभियान में ढाई लाख से अधिक स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा एक साथ गायत्री महामंत्र से आहुतियां लगाई गई।
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की जिला शाखा गायत्री शक्तिपीठ पुरानी गिन्नानी बीकानेर के जिला समन्वयक करनीदान चौधरी तथा जिला मीडिया प्रभारी व ट्रस्टी देवेन्द्र सारस्वत ने संयुक्त रूप से बताया कि गृहे गृहे गायत्री यज्ञ के वैश्विक अभियान में बीकानेर जिले के श्रद्धालुओं द्वारा भी सहभागिता निभाई गई। बीकानेर जिले के शहर और देहात से मिली जानकारी के अनुसार 127 स्थानों पर हुए गायत्री यज्ञ आयोजन में 1500 से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा वैश्विक शांति, लोक-मंगल, संकट निवारण तथा राष्ट्र आराधन निमित्त आहुतियां लगाई गई।