
पुलिस थाना यातायात शाखा श्रीमती तेजस्वनी गौत्तम IPS जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में आज दिनांक 07.05.2023 को लखासर टोल नाका बीकानेर जयपुर रोड पर जो वाहन चालक यातायात नियमों की पालना नहीं कर वाहन चलायेगे उनके लिए “रोड़ सैफ्टी एजूकेशन एण्ड काउन्सलिंग सेटर का उद्घाटन अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात, राजस्थान, जयपुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर की उपस्थिति में किया गया। टोल नाका पर यातायात पुलिस की टीम उपस्थित रहेगी, जो वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं कर वाहन चलायेगे उनको यातायात पुलिस टीम द्वारा काउंसलिंग सेन्टर में यातायात नियमों की जानकारी दी जाकर समझाईश की जायेगी, साथ जो वाहन चालक बिना हैलमेट, बिना सीट बैल्ट, ट्रीक एण्ड ड्राईव बिना नम्बरी वाहन, ब्लैक फिल्म के वाहनों विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही की जावेगी ।
यातायात पुलिस
यातायात पुलिस बीकानेर
सड़क सुरक्षा शिक्षा एवं परामर्श केंद्र
एण्ड कॉलिंग सेन्टर
वही
