Bikaner Live

आर्म्स एक्ट के तहत चाकू सहित एक,मारपीट कर दुकान में आग लगाने का,छेड़ छाड़ का ,तीनों आरोपी गिरफ्तार



आर्म्स एक्ट के तहत चाकू सहित एक आरोपी गिरफतार

> पुलिस थाना जसरासर की प्रभावी कार्यवाही ।

चाकू • सहित आरोपी श्रवण कुमार महात्मा गिरफतार ।

> आरोपी को बाद अनुसंधान भिजवाया गया न्यायिक अभिरक्षा में।

श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर, रेंज बीकानेर, श्रीमती तेजस्विनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार संगठित अपराधों, गेंगस्टरो को फोलो करने वाले अपराधियो पर लगाम लगाने हेतु पुलिस मुख्यालय जयपुर के द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड अभियान के तहत श्री दीपक शर्मा आरपीएस अति० पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्री भवानी सिंह आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी श्री जगदीश पाण्डर उनि पुलिस थाना जसरासर मय टीम ने एक आरोपी श्रवण कुमार पुत्र रामेश्वर लाल जाति महात्मा उम्र 20 साल निवासी काकडा पुलिस थाना जसरासर को दोराने गश्त एक चाकू बरामद कर गिरफतार किया गया आरोपी के खिलाफ आमर्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया आरोपी को बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में

भिजवाया गया।

पुलिस टीम- 01. श्री जगदीश पाण्डर उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर ।

02. श्री खींयाराम हैड कानि 3118 पुलिस थाना जसरासर । 03 श्री कैलाश कानि 588 पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर।

05. श्री जयपाल काणी 1260 पुलिस थाना जसरासर। 06. श्री अशोक कुमार का ड्राइवर 1424 पुलिस थाना जसरासर।

पुलिस थाना जसरासर

मारपीट कर दुकान में आग लगाने का आरोपी गिरफ्तार



• पुलिस थाना जसरासर की प्रभावी कार्यवाही। • आरोपियो ने मारपीट कर पेट्रोल फेंककर दुकान में आग लगा थी।

पूर्व में चार आरोपीगण धनराज, मनोज लुहार, कुलदीप व राजू सिंह को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है। आरोपी रामकिशोर उर्फ किशन जाखड गिरफ्तार ।

परिवादी बाबुलाल पुत्र श्री मालाराम जाति जाट निवासी उत्तममदेसर पुलिस थाना जसरासर ने दिनांक 03 अप्रैल 2023 को थाना पर इस आशय की रिपोर्ट पेश की कि मेरी एक दुकान उत्तमामदेसर बस स्टैंड पर है जिसमें परचून खलचुरी सब्जी ठंडे पेय पदार्थ व उन्य घरेलू सामान की है दिनांक 02 अप्रैल 2023 को रात्री 10 बजे की बात है मैं व मेरा भाई हरिकिशन दोनों अपनी दुकान मे बैठे थे तो मेरी दुकान में धनराजगिरी पुत्र रामगिरी मनोज पुत्र गोरधनराम लुहार निवासी उत्तमामदेसर व तीन अन्य आये व कहा कि आपने हमे होली सिगरेट व गुटखा नहीं दिया था आज हम उसका बदला लेने आये है। व मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी। मनोज ने मेरी पीठ पर पाईप से वार किया तथा उसके साथ धनराज गिरी ने पाईप लेकर मेरे पैरो पर मारपीट की। व उसके साथ आये तीन व्यवतियो

ने भी मेरे साथ मारपीट की । मेरे भाई हरिकिशन ने बाहर जाकर हल्ला किया तो धनराज ने अपने साथ लाई बोतल से दुकान मे पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी व वहा से दो मोटरसाईकिलो पर सवार होकर कुचौर आधुणी की तरफ भाग गए। आग से पंखा, फ्रीज, कांटा, गुटखा व कुछ हिसाब किताब की डायरिया आग से जल गयी थी। इस प्रकार धनराज गिरी, मनोज लुहार व उसके साथ आये तीन व्यक्तियों पूर्व तैयारी के साथ हमारी दुकान में घुसकर मेरे साथ मारपीट की व दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री भागीरथ राम सउनि को सुपुर्द किया गया था।

प्रकरण की घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमती तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार श्री दीपक शर्मा आरपीएस अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्री भवानी सिंह आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी श्री जगदीश पाण्डर उनि के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपीगणो की तलाश हेतु निर्देशित किया गया आरोपीगण घटना के बाद से ही अपने निवास स्थान से रूपहोश हो गये जिनकी पुलिस टीमो द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी दौराने तलाश पूर्व में आरोपी 01. धनराज पुत्र रामगिरी जाति गोस्वामी उम्र 20 साल निवासी उतमामदेसर पीएस जसरासर 02 मनोज लुहार पुत्र गोरधन राम जाति लुहार उम्र 22 साल निवासी उत्तमादेसर पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर, 03. कुलदीप पुत्र पुरूषोतम जाति स्वामी उम्र 21 साल निवासी कानसर पुलिस थाना खुईया जिला हनुमानगढ 04. राजूसिंह पुत्र सुमेर सिंह जाति राजपूत उम्र 19 साल निवासी काकडवाला पुलिस थाना लूणकरणसर जिला बीकानेर को गिरफतार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया. ततपश्चात आरोपी रामकिशोर उर्फ किशन जाखड की तलाश की गई मगर आरोपी घटना के बाद से अपने निवास स्थान से रूपहोश हो गया था। आरोपी रामकिशोर उर्फ किशन जाखड पुत्र खिराजराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी उतमामदेसर पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया आरोपी से पूछताछ व अनुसंधान जारी है ।

गिरफ्तार आरोपीगण रामकिशोर उर्फ किशन जाखड पुत्र खिराजराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी सतमामदेसर पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर पुलिस टीम 01. श्री जगदीश पाण्डर उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर

102. श्री भागीरथ राम सउनि पुलिस थाना जसरासर । 03 श्री खीयाराम हैड कानि 3118 पुलिस थाना जसरासर

04 श्री सतीश कुमार कानि 1065 पुलिस थाना जसरासर

रिकॉर्ड रूम


पुलिस थाना जसरासर

नाबालिग से छेडछाड का डेढ माह से फरार आरोपी गिरफ्तार




> पुलिस थाना जसरासर की कार्यवाही आरोपी घटना के बाद से ही फरार था।

>> आरोपी पप्पूराम नायक को गिरफतार कर भिजवाया गया न्यायिक अभिरक्षा |

दिनांक 03.04.2023 को परिवादिया ने थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की कि पप्पूराम नायक मेरी ढाणी का गेट को बन्द करके बदनियती से ढ़ाणी में घुसा व मेरी बेटी के पीछे दोडकर उसका हाथ पकड़कर घसीटता घसीटता ले गया तब हम दोडकर गये तो मेरी नाबालिग पुत्री को छोड़कर दोड़ गया जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री जगदीश प्रसाद उनि द्वारा शुरू किया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमती तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार व श्री दीपक कुमार शर्मा आरपीएस अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्री भवानी सिंह आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में श्री जगदीश पाण्डर उनि थानाधिकारी मय टीम ने कार्यवाही करते हुए अभियुक्त पप्पूराम पुत्र गोविन्दराम जाति नायक उम्र 24 साल निवासी कुकणिया बेरासर पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर के विरूद्ध जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर गिरफतार किया गया आरोपी पप्पूराम से गहनता से अनुसंधान कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

गिरफ्तार आरोपी पप्पूराम पुत्र गोविन्दराम जाति नायक उम्र 24 साल निवासी कुकणिया – बेरासर पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर

पुलिस टीम

01. श्री जगदीश पाण्डर उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर 02. श्री खींयाराम हैड कानि 3118 पुलिस थाना जसरासर।

03. श्री सतीश कुमार कानि 1065 पुलिस थाना जसरासर ।

04. श्री जयपाल काणी 1260 पुलिस थाना जसरार।

05. श्री अजय कुमार कानि 1991 पुलिस थाना जसरासर ।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: