Bikaner Live

बज्जू के 132 केवी जीएसएस पर 5 करोड़ की लागत से लगेगा 40/50 एमवीए पाॅवर ट्रांसफार्मर
क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति में होगा अभूतपूर्व सुधारः ऊर्जा मंत्री


बीकानेर, 8 मई। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के आदेश पर राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ने निर्वाचन क्षेत्र श्रीकोलायत के बज्जू स्थित 132 केवी जीएसएस के लिए 40/50 एमवीए का पाॅवर ट्रांसफार्मर लगाने की स्वीकृति जारी की है। इसे शीघ्र ही बज्जू जीएसएस पर स्थापित किया जाएगा।
विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता बी.आर. मेघवाल ने बताया कि बज्जू विशाल भू-भाग में फैला हुआ क्षेत्र है। इसमें विद्युत आपूर्ति तंत्र की क्षमता संवर्द्धन एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री के निर्देशानुसार 132 केवी जीएसएस बज्जू की ओवरलोड एवं ट्रिपिंग की समस्या से निजात दिलाने तथा नियमित विद्युत आपूर्ति के लिये 40/50 एमवीए के ट्रांसफार्मर की स्थापना की गई थी। वर्तमान में क्षेत्र के किसानों एवं आमजन की मांग पर लगभग 5 करोड़ रुपये लागत सेे 40/50 एम.वी.ए. के एक और अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर की स्थापना करवाई जा रही है। इससे क्षेत्र के विद्युत तंत्र का सुदृढ़ीकरण होगा तथा किसानों एवं आमजन को काफी राहत प्राप्त होगी।
1472 करोड़ रुपये से अधिक के विद्युत विकास कार्यों से क्षेत्र के विद्युत तंत्र का हुआ कायाकल्प
ऊर्जा मंत्री भाटी के प्रयासों से वर्ष 2019 से अब तक के साढे 4 वर्षों में श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में विद्युत तंत्र के विकास हेतु 1472 करोड़ रुपये से अधिक के विद्युत क्षमता संवर्द्धन एवं सशक्तिकरण कार्य सम्पन्न हो चुके हैं। इनसे श्रीकोलायत के विद्युत तंत्र का कायाकल्प हो चुका है। इनमें 220 के.वी. जी.एस.एस. कोटड़ी, 220 के.वी.जी.एस.एस बीकमपुर, 132 के.वी. जी.एस.एस. हदां, 132 के.वी. जी.एस.एस. शीशा भैंरू अक्कासर, 33 के.वी. के 15 नवीन जी.एस.एस., 09 हजार वंचित ढाणियों में विद्युतिकरण तथा अनेक ट्रांसफार्मर का क्षमता संवर्द्धन आदि कार्य प्रमुख है।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: