Bikaner Live

डॉ. नारायण सुभारव हार्डीकर की 134 वी जयंती पर किया कैम्पौ की शुरूआत

“राहत आपके द्वार” अभियान का आगाज़

सेवादल ने अपने संस्थापक एवं स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी *डॉ. नारायण सुभारव हार्डीकर* की 134 वी जयंती पर किया कैम्पौ की शुरूआत ।

बीकानेर। कांग्रेस सेवादल ने अपने संस्थापक एवं स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी *डॉ. नारायण सुभारव हार्डीकर* की 134 वी जन्म जयंती से राहत अपने द्वार अभियान की शुरुआत किया। सर्वप्रथम स्थानीय सेवादल कार्यालय में अपने संस्थापक डां नारायण शुभाराव के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि देकर उनको श्रद्वांजलि अर्पित की व साथ ही टिमे गठित कर राहत आपके द्वार अभियान को सफल बनाने के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई। अभियान की शुरुआत करते हुए शहर अध्यक्ष अनिल व्यास के नेतृत्व में एक टीम ने जस्सुसर गेट क्षेत्र में घर घर जाकर लोगों को अधिक से अधिक पंजीयन कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन को मंहगाई से राहत दिलाने के उद्देश्य से प्रारम्भ किए गये कैम्प का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस मिशन में अध्यक्ष अनिल व्यास के साथ विरेन्द्र किराड़ु, स्वाति पारिक, सुखदेव नाथ, वन्दना गुप्ता, रइस अली, जगन पुनिया, नजाकत अली, एजाज पठान व अनिल तंवर सहित कई कार्यकर्ता सामिल हूए। तो दूसरी ओर सेवादल महिला अध्यक्ष डां ऋतु कोठारी के नेतृत्व में गुज़रो के मोहल्ले में दो दिवसीय अस्थाई कैम्प लगाकर शुलभ पंजियन की राह आसान की। इस कैम्प में सेवादल के साथी दिनेश चांवड़ा, अध्यक्ष अनिल व्यास, वन्दना गुप्ता, सुखदेव नाथ, अनिल तंवर, हंसराज ,विरेन्द्र किराड़ु व रईस अली ने सहभागिता निभाई। साथ ही जिला कलेक्टर से बात करके यह तय किया गया कि एक लिंक ऐक्सेस सेवादल को दिया जाए जिससे सेवादल के साथी घर घर जाकर लोगों का पंजीकरण करके अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचा जा सके।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: