Bikaner Live

गायक तलत महमूद की कल 9 मई को 25 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्घांजलि स्वरूप आनंद निकेतन भवन में संगीत संध्या कार्यक्रम आयोजन होगा.

बीकानेर। पार्श्व गायक रहे तलत महमूद की कल 9 मई को मंगलवार की संध्याकालीन उनकी 25 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शाम 7 बजे से आनंद निकेतन भवन में पार्थ म्यूजिकल ग्रुप की ओर से श्रद्धांजलि स्वरूप स्थानीय कलाकारों के द्वारा उनके गायें गीतों का  कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जो रात्रि 10 बजे तक चलेगा।
सोमवार को पार्थ म्यूजिकल ग्रुप के अध्यक्ष दिनेश दिवाकर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व न्यास अध्यक्ष एवं कांग्रेस पीसीसी सदस्य हाजी मकसूद अहमद होगें, अध्यक्षता राजस्थानी भाषा फिल्मों के निर्माता निर्देशक पूनम मोदी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जीएसटी अधिकारी राजीव मित्तल, समाज सेवी सुशील यादव, मनोज कुमार मोदी, एनडी कादरी, मुमताज शेख सहित आदि संगीत प्रेमी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन एंकर कुलदीप रील करेंगे। इस अवसर पर स्वर शृंगार कला केंद्र समिति के द्वारा  गायकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर दिनेश दिवाकर का समिति प्रतीक  चिन्ह सम्मान के तौर पर मोमेंटो, शॉल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया जायेगा।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: