Bikaner Live

समाज को गौरवान्वित करतीं बेटीयाँ

श्रीडूंगरगढ़ की लाडली ने किया समाज श्रीडूंगरगढ़ राजस्थान और भारत की धरती का नाम रोशन। श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू



श्री डूंगरगढ़ निवासी स्व: श्री बिरधीचन्द बाहेती की सुपौत्री व घनश्याम बाहेती की पौत्री, 7 वर्षीय *भव्या बाहेती* (सुपुत्री गौरव रेणुका बाहेती)
ने 30 अप्रैल 2023 को *दुबई* में हुए
*बुडोकॉन कप अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता* में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कराटे की विधा *कुमिते में स्वर्ण* तथा *काता में कांस्य पदक* प्राप्त करके हमारे देश को गौरवान्वित किया है।🙏

इससे पहले भी भव्या बाहेती ने
दिल्ली स्टेट में 6 वा NCR कराटे कप काता में स्वर्ण पदक जीता।

इन्टरस्टेट गुरुग्राम में प्रथम
JSKFI नेशनल कप कराटे चैंपियनशिप में काता में रजत व कुमिते में कांस्य जीता ।

नेशनल गोवा में 8 वा गोवा इन्टरनेश्नल कराटे चैंपियनशिप में काता में रजत व कुमिते में कांस्य जीता । श्रीडूंगरगढ़ के विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा बाहेती परिवार के रिश्ते दारो तथा महेश्वरी समाज के अनेक लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई दी।। भव्या आगे भी ओर अच्छा प्रदर्शन करे जिसके लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: