बीकानेर श्री सुरज बाल बाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने गौचर भूमि में बेजुबान पक्षियों के लिए पानी पीने के लिए मिट्टी के बर्तन ( पालसिया )लगाए और उनमें पानी भरा व पक्षीयो के खाने के लिए दाना डाला ।
तथा बच्चो को बताया गया कि आपको हमेशा पशु – पक्षियों के लिए कुछ न कुछ खाने व पीने के लिए देना चाइए और अपने घर की छत पर पक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तन में पानी डाले अवस्य रखे ।
स्कूल प्रशासन उनके साथ था और उन्होंने बताया की सप्ताह में एक बार यहां जरूर आते हैं।
