श्री डूंगरगढ़ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं नानी बाई का मायरा का भव्य धार्मिक आयोजन ओम प्रकाश बुध मल जगदीश प्रसाद काशीराम राधेश्याम सारस्वा पातली सर बड़ा द्वारा होगा श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू
आडसर बास वार्ड नंबर 30 रामदेव जी मंदिर के पास श्री डूंगरगढ़ में ओमप्रकाश बुधमल जगदीश प्रसाद काशीराम राधेश्याम सारस्वा परिवार द्वारा स्व माता राधादेवी एवं स्व पिता श्री रेवंतराम सारस्वत की स्मृति मे भागवत ज्ञान कथा एवं नानी बाई का मायरा का भव्य धार्मिक आयोजन किया जाएगा। राधेश्याम सारस्वत ने बताया कि भक्त वत्सल श्री कृष्ण भगवान की असीम अनुकंपा से भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं नानी बाई का मायरा का आयोजन रखा गया है। अनन्त श्री दंडी स्वामी रामानंद तीर्थ जी महाराज ऋषिकेश वालों के श्री मुख से भागवत कथा एवं पंडित सांवरमल कौशिक द्वारा मायरे का वाचन किया जाएगा। भक्ति ज्ञान वैराग्य के दिव्य आयोजन में पधारने हेतु धर्म प्रेमियों से निवेदन सारस्वा परिवार द्वारा किया गया है।
दिनांक 12 मई 2023 को कलश यात्रा प्रातः 9:15 हनुमान जी मंदिर से कथा स्थल तक पहुंचेगी और इसी दिन परीक्षित की जन्म कथा सुनाई जाएगी ।
13 मई 2023 को कदम जी कपिल भगवान चरित्र का वर्णन सुनाया जाएगा ।
14 मई 2023 धुर्व एवं भरत जी महाराज की कथा एवं चरित्र सुनाया जाएगा । कृष्ण जन्म की कथा 15 मई को सुनाई जायेगी एवं उत्सव मनाया जाएगा ।
16 मई श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह चरित्र कथा सुनाई जाएगी। एवं 17 मई सुदामा चरित्र एवं भक्तों की कथा चरित्र सुनाया जाएगा ।
18 मई 2023 को दत्तात्रेय जी की 24 गुरुओं की कथा एवं भागवत पूर्णाहुति होगी ।
19 मई 2023 प्रातः 10 बजे हवन प्रसाद का आयोजन रखा गया है कथा का समय दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रखा गया है। नानी बाई का मायरा का वाचन 14 मई 2023 से 17 मई 2023 तक रात्रि 9:00 से होगा ।
