
बीकानेर, 11 मई। जिले में गुरुवार तक आयोजित महंगाई राहत शिविरों में 11 लाख 48 हजार 311 लोगों को विभिन्न योजनाओं के लाभ की गारंटी मिल चुकी है।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि गुरुवार तक अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के 1 लाख 59 हजार 753, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा तथा स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक के 2 लाख 1 हजार 359, कृषि विद्युत के 12 हजार 415, घरेलू बिजली के 1 लाख 52 हजार 462, गैस सिलेंडर योजना के 92 हजार 353, कामधेनु बीमा योजना के 1 लाख 48 हजार 344, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 79 हजार 944, मनरेगा के 80 हजार 330 तथा शहरी रोजगार गारंटी योजना के 19 हजार 992 गारंटी कार्ड जारी हुए।
मां को मिली 9 योजनाओं के लाभ की गारंटी, बेटी ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
बीकानेर। मुक्ता प्रसाद नगर में आयोजित महंगाई राहत शिविर में श्रीगंगानगर में रहने वाली मीरा देवी का पंजीकरण करवाने पहुंची उसकी बेटी सुरेस्ता ने मां को 9 योजनाओं के लाभ की गारंटी मिलने पर खुशी जाहिर की। उसने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आयोजित हो रहे यह शिविर गरीबों के लिए वाकई राहत भरे हैं। उसने बताया कि उसकी मां को मनरेगा के अलावा सभी नौ योजनाओं का लाभ मिलेगा। उसने मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि उन्हें बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री और राज्य सरकार इसी प्रकार गरीबों की मदद करते रहें, तो उन्हें संबल मिलेगा।
चिंतामुक्त हुईं सुशीला देवी
बीकानेर, 11 मई। बीकानेर निवासी 52 वर्षीया सुशीला देवी कर्मठ महिला हैं। उनके पति कोई काम नहीं करते और 7 बच्चों के पालन-पोषण की सारी जिम्मेवारी सुशीला देवी ने उठाई। वे लोगों के घरों में शादी-उत्सवों के आयोजन में भोजन बनाने का कार्य करती हैं। पर आय अधिक नहीं होने से उन्हें यह चिंता रहती थी कि वे भीषण महंगाई का मुकाबला कैसे करेंगी। ऐसे में उन्हें राजस्थानी भाषा अकादमी परिसर में संचालित महंगाई राहत कैम्प की जानकारी मिली। वे 11 मई को कैम्प में आई और यहां उन्हें एक साथ 6 कल्याणकारी योजनाओं के लाभ मिलने के संबंध में मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किये गये।
सुशीला देवी ने राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब वे चिंतामुक्त हो गई हैं। अब उन्हें हर महीने निःशुल्क फूड पैकेट, 100 यूनिट तक निःशुल्क बिजली, 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा जिससे वे महंगाई का मुकाबला कर सकेंगी। इसके साथ ही अब उनके परिवार का स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा तथा पशुओं का भी बीमा हो गया है, जिससे किसी अनहोनी में उन्हें आर्थिक संबल मिल सकेगा।
प्रभारी सचिव ने जिला मुख्यालय पर महंगाई राहत शिविरों का किया निरीक्षण
अधिकाधिक पंजीयन के लिए संवेदनशीलता से कार्य करने के दिए निर्देश
बीकानेर 11 मई। प्रमुख शासन सचिव तथा जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता ने गुरुवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित चार महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया। श्री गुप्ता ने बिन्नानी कॉलेज, मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित राजस्थानी भाषा , साहित्य एवं संस्कृति अकादमी परिसर , श्रीरामसर के महात्मा गांधी विद्यालय और सुजानदेसर के सामुदायिक भवन में चल रहे महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महंगाई से राहत देने के लिए चलाए जा रहे शिविरों में बड़ी संख्या में लाभार्थी पहुंच रहे हैं । प्रशासन द्वारा इन लोगों को राहत देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले लोगों को यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो प्रभारी अधिकारी इस पर विशेष ध्यान दें।
प्रभारी सचिव ने इस दौरान आमजन के लिए बैठने, छाया, पीने के पानी आदि व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया और कहा कि तेज गर्मी के मद्देनजर पूरा इंतजाम रहे। प्रभारी सचिव श्री गुप्ता ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान बनाए जा रहे पट्टों की भी जानकारी ली ।नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग शिविरों के दौरान आवेदन लेकर आगे की कार्रवाई के लिए भिजवाए जा रहे हैं। न्यास द्वारा जांच के बाद आगे की कार्रवाई संपादित की जाएगी।
श्री गुप्ता ने लाभार्थियों से बातचीत की और उन्हें विभिन्न योजनाओं के गारंटी कार्ड वितरित किए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने प्रभारी सचिव को जिले में अब तक हुए पंजीकरण की जानकारी दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर( प्रशासन) ओम प्रकाश, नगर विकास न्यास तहसीलदार कालूराम परिहार, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी सचिव शरद केवलिया , समन्वयक व पूर्व बीसूका सदस्य आयोजना विभाग डॉ मिर्जा हैदर बेग व राजेंद्र जोशी मौजूद रहे। शरद केवलिया ने प्रभारी सचिव को राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की पुस्तिका ‘जागती जोत’ के विशेषांक भेंट किए।