Bikaner Live

बीकानेर के मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के चुनाव तिथि घोषित 11 जून

बीकानेर के मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आगामी चुनावों की तिथियों की आधिकारिक घोषणा आज कर दी गई है। पारीक चौक स्थित श्री करणी इन्द्र श्याम भवन में इस सम्बंध में अंतरिम कार्यसमिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। मथराराम डांवर कि अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 11 जून 2023, रविवार को समाज के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए संवैधानिक और निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया से मतदान करवाया जाएगा। मतदान के लिए निम्न तिथियों की आधिकारिक घोषणा भी की गई।

बैठक में एडवोकेट धनराज भव्वण, शिवनारायण मौसूण, जगदीश मौसूण, महेन्द्र बुटण, श्याम धुपड़, प्रेम डांवर, राधेश्याम मौसूण, कैलाश डांवर, सुरेश मौसूण, मूलचन्द बामलवा, श्याम कड़ेल, पुखराज बुटण, मथराराम डांवर, ज्योति प्रकाश जोड़ा आदि उपस्थित रहे।

(1) सदस्यता अभियान तिथि:- 15 मई 2023 से 25 मई 2023 तक।

(2) नामांकन पत्र भरने की तिथि:- 26 मई 2023 से 30 मई 2023 शाम 05:00 बजे तक।

(3) नामांकन वापसी की तिथि:- 31 मई 2023 से 02 जून 2023 दोपहर 02:00 बजे तक।

(4) नामांकन पत्रों की जांच:- 02 जून 2023 दोपहर 02:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक।

(5) चुनाव चिन्ह आवंटन:- 02 जून 2023 शाम 04:00 बजे से शाम 08:00 बजे तक।

(6) चुनाव प्रचार की अंतिम तिथि:- 09 जून 2023 शाम 05:00 बजे तक।

(7) मतदान:- 11 जून 2023 प्रातः 08:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक।

(8) मतगणना:- 11 जून 2023 शाम 05:30 बजे से।

मतदान व मतगणना के स्थान की घोषणा भी शीघ्र ही कर दी जाएगी। निर्वाचन के लिए शिवनारायण मौसूण को सर्वसम्मति से मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: