Bikaner Live

कर्नाटक कांग्रेस जीत पर मनाया जशन शहर जिला कांग्रेस कमेटी कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा….

बीकानेर 13 मई 2023 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा गोगा गेट सर्किल पर कर्नाटक कांग्रेस जीत पर मनाया जश्न शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौधरी ने बताया बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमित कोचर के नेतृत्व में गोगा गेट सर्किल पर पटाखे जला कर खुशियां मनाई गई मनोज चौधरी ने बताया कि यह प्रधानमंत्री के घमंड कर्नाटक की जनता ने चूर किया है बी ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर ने कहा इस बार देश के प्रधानमंत्री चुनाव में बजरंगबली को बजरंग दल से जोड़कर भगवान का अपमान किया और इसी का फल है कि बजरंगबली ने उनको 70 सीट नहीं दी इस कार्यक्रम में देहात महिला अध्यक्ष राजकुमारी व्यास शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव पाबूराम नायक देवेंद्र सोनी पार्षद नंदलाल जावा कैलाश गहलोत हंसराज बिश्नोई विशनाराम गोदारा राजेश स्वामी बलराज नायक इस्माइल अजमेरी रमेश नायक एसटी सेल के अध्यक्ष गोवर्धन लाल मीणा हनुमान व्यास सेवादल ओम प्रकाश सोनी अशोक नाथ योगी देवेंद्र गहलोत पूनम नायक आदि ने पटाखे जला कर खुशियां मनाई

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: