Bikaner Live

महंगाई राहत कैंप
सोमवार तक जिले में जारी हुए 13 लाख 48 हजार 806 गारंटी कार्ड….


बीकानेर, 15 मई। जिले में सोमवार तक आयोजित महंगाई राहत शिविरों में 13 लाख 48 हजार 806 लोगों को विभिन्न योजनाओं के लाभ की गारंटी मिल चुकी है।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि सोमवार तक अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के 1 लाख 82 हजार 821, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा तथा स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक के 2 लाख 34 हजार 334, कृषि विद्युत के 15 हजार 280, घरेलू बिजली के 1 लाख 72 हजार 562, गैस सिलेंडर योजना के 1 लाख 9 हजार 467, कामधेनु बीमा योजना के 1 लाख 87 हजार 969, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 91 हजार 493, मनरेगा के 99 हजार 517 तथा शहरी रोजगार गारंटी योजना के 21 हजार 29 गारंटी कार्ड जारी हुए।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: