Bikaner Live

सूदखोरों से बीकानेर पुलिस आम आदमी को निजात दिलाएं – ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया

बीकानेर। टीम सावधान इण्डिया 077के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक तेजश्वनी गौतम को एक ज्ञापन पत्र लिखकर मांग करते हुए ज्ञापन में बताया कि पिछले काफी समय से देखने में आ रहा है की बीकानेर में वो गरीब इंसान जिन लोगों के द्वारा किन्ही कारणों वश मज़बूरी के हालातों में ब्याज पर पैसे देने वालों से कुछ समय के लिए पैसा लिया था बाद में लगभग 80 प्रतिशत सूदखोरों के द्वारा पीडित पक्षो को आये दिन डराना धमकाना, शुरु कर दिया जाता है लोगों से मनमाना ब्याज वसूला जाता है, अगर किसी ने दो लाख रूपये लिए मगर उनको दो लाख की जगह पाँच लाख रूपये चुकाने के बाद भी दो लाख कर्जा बना ही रहता है, कई लोगों ने तो इन मनमाने रूप से ब्याज वसूलने वालों के डर के कारण आत्म हत्या तक कर ली।काफी लोग इन सूदखोरों के कारण ओने पौने दामों मै अपनी खरी कमाई से जीवन यापन करने के लिए बनाये घरों तक बेचने को मजबूर हुए, ठाकुर भदौरिया ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी महोदया से मांग की है की एक कमेटी बनाई जावे जिसमे रिटायर्ड जज, वकील, समाजसेवी, रिटायर पुलिस अधिकारी, को शामिल कर यह कमेटी सूदखोरों के कारोबार का लाइसेंस आदि है या नहीं क्या सूदखोर जायज ब्याज डर पर पैसा आदि देते है की नहीं साथ ही वास्तव में पीडित कितने है उनके साथ न्याय हो रहा है की नहीं, आदि की भी जाँच पड़ताल करे, चैक लेने व रकम नगद लेन देन की प्रक्रिया को कानून के अनुसार हो रही हैं या नही इन मनमानी रकम वसूली करने वालों से कितने लोग प्रताड़ित है यह भी जाँच का विषय है ,भदौरिया ने तो यहाँ तक लिखित मै शिकायत की है की कई केशो मे यह देखने में आ रहा है की इन स्वयंभू सूदखोरों के साथ काफी पुलिस वाले भी मिले हुए पाए गए है इन सम्भावना से भी इनकार नहीं किए जा सकता अतः महोदया हमारी मांग हैं की सभी सूदखोर अत्याचार नहीं करते है मगर जो कर रहे है उन पर अंकुश लगे व गरीबो, हालातों के मारों को न्याय मिल सके, भदौरिया ने पुलिस विभाग को इस विषय पर सम्पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया व गरीबों,पिडीतों की मदद करने हेतु भी हर संभव मदद करने के लिए सम्पर्क नंबर जारी किये, सच्चे व वास्तव मै पिडीत लोग कानूनी सहयोग के लिए सम्पर्क कर सकते है, एनी टाइम, एनी हेल्प लाइन कण्ट्रोल रूम के नंबर 9414368077 पर कार्यालय समय सुबह 10,00 बजे से श्याम 06,00 बजे निजी सहायक ,टाइगर सेल से सम्पर्क किए जा सकता है।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: