Bikaner Live

केंद्रीय कानून मंत्री को बधाई देने दिल्ली पहुंच रहे बीकानेर के नेता

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जल्द आएंगे बीकानेर होगा जोरदार स्वागत

केंद्रीय मंत्रिमंडल में आज हुए फेरबदल के बाद किरण रिजिजू की जगह बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्री बनाया गया है। बड़ी संख्या में सांसद अर्जुनराम मेघवाल के दिल्ली स्थित सरकारी निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। इसी दौरान बीकानेर से भाजपा के नेता मनीष सोनी भी सांसद मेघवाल को शुभकामनाएं देने पहुंचे।
मनीष सोनी ने कहा की बहुत ही हर्ष का विषय है की हमारे लोकप्रिय सांसद पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विश्वास जताते हुए इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। भाजपा हर वर्ग और हर तबके को साथ लेकर चलने वाला संगठन है। कानून मंत्री के रूप में अर्जुनराम जी का यह कार्यकाल अब तक का सबसे स्वर्णिम कार्यकाल साबित होगा।

बीकानेर को जल्द ही हाईकोर्ट मिलने की उम्मीद पूरी होती दिख रही हे ।

बीकानेर भाजपा नेताओं ने आज बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल को कानून व न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनने पर उनके दिल्ली आवास पर बधाई दी इस अवसर पर भाजपा नेताओं द्वारा बीकानेरी रसगुल्लो से सबका मुंह मीठा करवाया। सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने सभी का आभार प्रकट किया और कहा बीकानेर वासियों का प्रेम और विश्वास है जिस का आशीर्वाद स्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ये जिम्मेदारी सौंपी है। इस अवसर पर भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित, संपत पारीक, महावीर चारण, मनीष सोनी, छैलू सिंह, पंकज अग्रवाल, कैलाश विश्नोई, मोहन कस्वा उपस्थित रहे।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: