Bikaner Live

महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी श्री श्री 1008 श्री बजरंग दास जी महाराजश्री करणी गौ सेवा समिति कोटासर गौशाला में

श्री करणी गौ सेवा समिति कोटासर गौशाला में *श्री बालाजी सेवा धाम पीठाधीश्वर अनंत विभूषित महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी श्री श्री 1008 श्री बजरंग दास जी महाराज* का हुआ शुभ आगमन। श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम

महाराज श्री का गौशाला परिवार के द्वारा जय घोष के साथ पुष्प वर्षा करके अभिनंदन पंडितों द्वारा स्वस्तिवाचन किया गया ।महाराज श्री जी के मुखारविंद से दिव्य सत्संग प्रवचन से सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध किया गया महाराज श्री जी *11000रू* की पावन राशि समर्पित कर गौ माताओं को गुड़ का भोग लगाया करणी माता मंदिर के दर्शन गौशाला का किया निरीक्षण साथ में पधारे श्री बालाजी सेवा धाम से जिव सरंक्षणम सेवा कमेटी के अजय कुमार पंचारिया घनश्याम पंचारिया श्री बालाजी एवं हरियाणा से पधारे महाराज श्री जी के साथ पधारे भक्तों का गौशाला कमेटी की ओर से दुपट्टा एवं गौशाला का स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मान लखासर से महेंद्र सिंह दुलचासर से देवीलाल गोविंद राम गौशाला कमेटी के कोषाध्यक्ष मालाराम मूलाराम मदनलाल अमर सिंह हरिसिंह ओम सिंह किशोर सिंह मोहन सिंह मदन सिंह एवं ग्रामीण रहे मौजूद

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: