Bikaner Live

पब्लिक पार्क के ह्रदय स्थल पर बन चुके अघोषित कचरा डंपिक यार्ड को पूर्णतः साफ़ किया –


रविवार , 21/5/23 पब्लिक पार्क स्थित “आयी लव बीकानेर “पार्क से तुलसी सर्किल की तरफ जाने वाली रोड पर कचरे का ढेर सा बन गया था ,ऐसे लगता था जैसे वर्षो से वहाँ सफाई भी नहीं हुई ,एक तरह से कचरे का अघोषित डंपिंग यार्ड बन गया था . पास के रेहड़ी वाले , होटल वाले और पब्लिक पार्क की सफाई का कचरा वही डाला जा रहा था .
आज टीम ऑवर फॉर नेशन ने लगभग 2 घंटे की श्रमदान से बड़ी ट्रॅक्टरी ट्राली कचरा वहाँ से हटा कर उस क्षेत्र को कायापलट कर दिया . हैरानी की बात है की वह क्षेत्र पब्लिक पार्क के एकदम मध्य में है .
और प्रशासन की नजरो से बचा हुआ है . अब वह स्थल देखने लायक है .
CA सुधीश शर्मा
भवानी सिंह राजपुरोहित,
, डॉ फ़ारुक़ , डॉ अतुल गोस्वामी,, मानक व्यास, बीएसएनएल के AGM श्री इन्दर सिंह, रेलवेज से राजू ड्रेसर , ,मो हसन ,राम हंस मीणा , ,गौतम , औम प्रकाश ,राकेश गुज्जर , मनोज सोनी , रेलवे की वंदना शर्मा, डॉ शालिनी ,सेवा भारत की समीक्षा बागरी , डॉ वृजेन्द्र त्रिपाठी ,सुशील यादव ,CA वसीम राजा ,नवीन शर्मा , छोटू चुरा जी रमेश शर्मा ,लकी ,डॉ विशाल मालिक गजेंद्र सरीन , अरुण चम् , योगेश बिस्सा
शामिल थे .

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: