
भारत विकास परिषद, उत्तर प्रांत
शाखा : मीरा शाखा

22 मई, 2023 को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर कार्यकारिणी की बैठक रखी गई ।
आगामी कार्यक्रम
,बाल संस्कार शिविर ,अभिरुचि शिविर उत्सव, जयंती व एनीमिया शिविर आदि करवाए जाने के लिए रखी गयी जिससे सभी कार्यों का क्रियान्वयन सुचारू रूप से हो सके।
महाराणा प्रताप जी के जीवन का परिचय अध्यक्ष ऋतु मित्तल जी ने दिया । नई सदस्याओं को भारत विकास परिषद का संक्षिप्त परिचय व सेवा संस्कार के कार्यों के बारे में रीजनल सचिव शशि चुग जी द्वारा दिया गया । प्रांतीय महिला संयोजिका डॉ दीप्ति वाहल ने एनीमिया व ब्लड डोनेशन कैम्प कराने की आगामी योजना बनाई । सभी सदस्यों से विचार विमर्श करके आगे कराये जाने वाली कार्यक्रमो की रूपरेखा बनाये गयी
कार्यक्रम का संचालन सचिव छवि गुप्ता ने किया ।
कार्यक्रम मे शशि चुग , डॉ दीप्ति वाहल ऋतु मित्तल , छवि गुप्ता , ललिता कालरा डॉ कपिला स्वामी , हेमा सिंह , सुनीता अरोड़ा , वंदना चाँदना , रेखा गुप्ता , मंजूषा भास्कर , रेखा विजय , डॉ सुचिता बोथरा ,रत्न गुप्ता,डॉ शैफ़ाली दाधीच ,डॉ संतोष सुथार , डॉ मंजु कच्छावा ,डॉ रूपाली रावत, अर्चना सक्सेना , रेणु कच्छावा ,ममता सुथार उपस्थित थे ।