
बीकानेर 23 मई 2023 स्कूली अधिकांश बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां प्रारंभ हो चुकी है इन्हीं छुट्टियों मैं बच्चों को स्कूल की किताबें और होमवर्क से राहत मिल गई है बच्चों के इस समय का सदुपयोग करते हुए शहर भर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है!
अग्रवाल समाज चेतना समिति द्वारा एक विशाल समर कैंप 2023 का आयोजन अग्रवाल भवन शिवबाड़ी रोड व्यास कॉलोनी में 8 जून से 17 जून 2023 तक आयोजित किया जाएगा समर कैंप में समय सुबह 10:00 से 1:00 तक का इनमें सभी समाज के बच्चे और महिलाएं 7 साल से ऊपर के बच्चे बच्चियां महिलाएं शामिल हो सकती है!
अग्रवाल समाज चेतना समिति महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुरभि अग्रवाल ने बताया समर कैंप 2023 में आर्ट एंड क्राफ्ट डांस
ब्यूटीशियन पर्सनैलिटी डेवलपमेंट ढोलक 1 मिनट की गेम जैसे रोचक विषय में विषय के विशेषज्ञ द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा! आर्ट एंड क्राफ्ट कैलीग्राफी (नेहा सिंगल) डांस टीचर (दीपक शर्मा) ब्यूटीशियन (सुनीता जुनेजा) पर्सनालिटी डेवलपमेंट एंड एंकरिंग (सविता अग्रवाल) ढोलक (करणी सिंह मेहरा ) द्वारा समर कैंप में प्रशिक्षण दिया जाएगा !
शिविर कैंप रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन शिविर से पहले ही करवाना होगा रजिस्ट्रेशन फीस 300 रुपए होगा! रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु मोबाइल नंबर7014147466 पर संपर्क किया जा सकता है!